अतिव्यस्त चित्रा चौक पर हुआ हादसा, टिप्पर से तीसरी दुर्घटना
अमरावती
शहर के अतिव्यस्त माने जाने वाले चित्रा चौक पर आज सुबह साढ़े 10 से 11 के बीच एक एक्टिवा सवार 25 वर्षीय युवक मुकेश चव्हाण को महानगरपालिका के टिप्पर ने कुचल दिया. युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.
बेलपुरा निवासी मुकेश सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास अपने दुपहिया वाहन क्रमांक एमएच 22 के 7466 से कहीं जा रहा था. तभी चित्रा चौक पर मनपा के टिप्पर क्रमांक एमएच 31 डब्ल्यू 7604 ने युवक की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. मुकेश के सिर में जबरदस्त मार लगा. भारी रक्तस्त्राव के बीच उसे लोगों ने जिला सामान्य रुग्णालय पहुंचाया, मगर डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मुकेश स्थानीय पवन काकरिया अस्पताल में काम करता था.
इस माह में महानगरपालिका के टिप्पर से हुई यह तीसरी दुर्घटना है. इससे पूर्व टिप्पर की टक्कर से हाल में एक युवती की मृत्यु हो गई थी. नियमानुसार हर चौक पर ट्राफिक पुलिस के सिपाही का होना जरूरी है, मगर चित्रा चौक जैसे अतिव्यस्त चौक पर भी पुलिस कर्मी गायब ही रहता है.
Representational Pic