Published On : Wed, Jul 16th, 2014

गोंदिया : 2 शराब अड्डो पर छापा : 2 गिरफ्तार

Advertisement


गोंदिया

गंगाझरी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम धानुटोला तथा सहारवानी इलाके में चल रही 2 अवैध शराब भट्टीयों पर मंगलवार 15 जुलाई की दोपहर छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में तैयार शराब, सडा हुआ महुआ व दस्तावेज़ जब्त किया.

हवलदार फिर्यादी कमलजीत भाटिया (ब.नं. 143) द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के संदर्भ में पुलिस ने बताया कि आरोपी बाबुलाल श्रीराम कावन्डे (49 रा.सहारवानी) के यहां विशेष पथक ने दोपहर 3 बजे छापा मारा तथा 50 लिटर तैयार महुआ शराब सहित 70 किलो सड़ा हुआ महुआ और दारू तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले बर्तन , दस्तावेज़ो सहित कुल 12 हजार 500 रू. का माल ज़ब्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है. गंगाझरी थाने में ही विशेष जांच पथक कार्यालय के पु.ह. किशोर टेंभुर्णे (ब.नं. 766) द्वारा दारूबंदी कानून के तहत आरोपी योगराज तेजराम सिरसाटे (29 रा. धानुटोला) के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है.

Gold Rate
26 July 2025
Gold 24 KT 98,300 /-
Gold 22 KT 91,400 /-
Silver/Kg 1,13,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाने से 15 किमी दूर ग्राम सहारवानी परिसर में आरोपी अवैध शराबभट्टी लगाकर महुआ शराब तैयार कर रहा था. पुलिस दस्ते ने छापा मारकर 60 लिटर तैयार शराब , 60 किलो सड़ा महुआ , बर्तन, पाईप इत्यादि कुल 11,900 रू. का माल जब्त करने में सफलता प्राप्त की. गिरफ्तार दोनों ही अवैध शराब निर्माताओं के विरूद्ध धारा 65 (ई) (ब), क, ड, फ, मुंबई दारूबंदी कायदा के तहत अपराध दर्ज किया गया है. मामले के आगे की जांच जारी है. कार्रवाई जिला पुलिस अधिक्षक के विशेष मार्गदर्शन और निर्देश पर काम करने वाली विशेष जांच पथक कार्यालय की पुलिस टीम ने किया.

File pic

File pic

Advertisement
Advertisement