डीजल की बिक्री में दिखाई गड़बड़ी, उमरखेड़ के सारडा पेट्रोल पंप की घटना
उमरखेड़
शहर के सारडा पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी ने डीजल बिक्री की दैनिक बिक्री में गड़बड़ी कर 28 लाख 39 हजार 148 रुपयों की हेराफेरी की है. पंप मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस तरह की घटना शहर में पहली बार घटी है. बताया जाता है कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी अस्पताल में दाखिल हो गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय शिवाजी वार्ड निवासी किसनराव रामचंद्र दगडफोड़े (55) सारडा पेट्रोल पंप के मालिक दिलीप सारडा का विश्वसनीय कर्मचारी था. उसने दैनिक बिक्री रजिस्टर में गड़बड़ी कर 11 लाख 91 हजार 479 रुपए और डीजल बिक्री में गड़बड़ी कर 11 लाख 47 हजार 678 रुपयों के अलावा अन्य खर्चे में हेराफेरी कर कुल 28 लाख 39 हजार 148 रुपयों की हेराफेरी की. मालिक के ध्यान में यह बात आने पर दिलीप सारडा ने सीधे पुलिस स्टेशन पर धावा बोला और किसनराव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Representational Pic