गोंदिया
रावणवाड़ी थानांतर्गत आनेवाले ग्राम कन्हारटोला तथा ह.मु. ग्राम रतनारा निवासी 25 वर्षीय विवाहिता फिर्यादी रेणुका फनेंद्र लिल्हारे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के आरोपी पति फनेंद्र नानुजी लिल्हारे (26) नानुजी हंसलाल लिल्हारे (55) तथा सौ. शुभवंता हंसलाल लिल्हारे (50) के खिलाफ दहेज हेतु प्रताडि़त किये जाने का मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपीयों ने सन 2013 से आज तक आपसी में सांठगांठ कर विवाहिता को खरीदी गई डेढ़ लाख रूपये की जमीन रजिसट्री हेतु तू मायके का घर 2 लाख रूपये में बेचकर मॉ और उसका हिस्सा लेकर आ एैसा कहते विवाहिता को शारीरिक व मानसिक यातनायें दी तथा 1 जून 2014 को महिला शिकायत निवारण केंद्र (गोंदिया) में तैनात कर्मचारी तथा उसकी मां के सामने आरोपी पति ने कहा कि अगर वह घर आई तो आत्महत्या कर लूंगा नहीं तो उसको मौत के घाट उतार दुंगा. शिकायत के आधार पर तीन दहेज लोभियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच पड़ताल पुलिस हवलदार गणवीर कर रहे है.
Representational Pic