Published On : Wed, Jul 2nd, 2014

उमरखेड़, महागांव तालुका को सूखाग्रस्त घोषित करें


रिपाई (आ), भाजपा, शिवसेना महायुती की मांग, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

उमरखेड़

umrkhd
इस विधानसभा क्षेत्र के उमरखेड़ व महागांव तालुका को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने और सूखे से निपटने के लिए विभिन्न कदम उठाने की मांग रिपाई के जिला कार्याध्यक्ष महेंद्र मानकर ने की है. रिपाई (आ), भाजपा, शिवसेना महायुती की ओर से मानकर के नेतृत्व में तहसीलदार को एक ज्ञापन भी सौंपा गया.

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

ज्ञापन में कहा गया है कि इस दफा अभी तक बारिश नहीं आने के कारण सर्वत्र सूखे की सी स्थिति पैदा हो गई है. पानी के सारे स्त्रोत सूखने के कारण जानवरों के लिए पीने के पानी का संकट पैदा हो गया है. मांग की गई है कि किसानों को दिलासा देने के लिए सूखा घोषित किया जाए, फसल बीमा भरने की अवधि बढ़ाई जाए, इसापुर बांध से 5 टीएमसी पानी तुरंत पैनगंगा में छोड़ा जाए, लोडशेडिंग बंद कर कृषि पंपों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए, किसान और खेतमजदूरों के बच्चों का शैक्षणिक शुल्क शत-प्रतिशत माफ़ किया जाए, जिन किसानों की खरीफ की फसल बेकार हो गई है उन्हें दोबारा बुआई के लिए मुफ्त बीज दिए जाएं, मजदूरों को रोगायो के तहत काम उपलब्ध कराया जाए और दोनों तालुकों में पंचायत समिति सर्कल के अनुसार मवेशियों के लिए निःशुल्क चारा शिविर खोले जाएं.

तहसीलदार को ज्ञापन देते समय मानकर के अलावा शिवसेना के उप जिला प्रमुख राजेश खामनेकर, तालुका प्रमुख अधि. बलिराम मुरकुले, वरिष्ठ कार्यकर्ता कैलाश कदम, सुनील टाक (भाजपा), संजय देशमुख, रिपाई (आ) के तालुका अध्यक्ष मारोती पाइकराव, तालुका कार्याध्यक्ष अरुण केंद्रेकर, नंदू कांबले, शिवाजी सिरगिरे, नामदेव ससाने (भाजपा), भीमराव दिवेकर, शांताराम खिल्लारे, भारत चवरे, सुभाष दवणे, गौतम कांबले और प्रभाकर सावणे आदि उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement