Advertisement
खामगांव
नाबालिक लड़की को घर बुलाकर उसका लैंगिक शोषण का मामला धामणगाँव पुलिस ने दर्ज़ किया है. आरोपी फरार बताया गया है. बुलढाना ग्रामीण पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले तारापुर में जावानसिह चव्हाण ने अपने ही रिश्तेदार की 14 साल की बेटी का लैंगिक शोषण साल 2013 में किया और पीड़ित बच्ची गर्भवती हो गई थी और उसने एक बच्ची को भी जन्म दिया था. पीड़ित नाबालिक होने की जानकारी डॉक्टरों को मिलने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सुचना दी और फिर पीड़िता के पिता और माँ ने पुलिस को सबकुछ बताया. पुलिस ने आरोपी जावानसिह चव्हाण के खिलाफ मामला दर्ज़ कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.