Published On : Tue, Apr 22nd, 2014

बल्लारपुर: दो वाहनों की टक्कर में दो की मौत

Advertisement


बल्लारपुर.

बीआइटी अभियांत्रिकी महाविद्यालय से एम.टेक की परीक्षा देकर चंद्रपुर की ओर जा रहे एक मोटरसाइकिल ने सामने से आ रहे वाहन को टक्कर मार दी. जिसमें 2 अभियांत्रिकी विद्यार्थियों की मौत हो गई. मृतकों में बोर्डा निवासी मदन गोवारदीपे (26) तथा दिनेश लाडे (30) है.
मृतक मदन व दिनेश बीआईटी की परीक्षा देकर मोटरसाइकिल (क्र. एमएच34/टी 7888) से बल्लारपुर से चंद्रपुर की ओर लौट रहे थे. इस दौरान दुपहिया चलाने वाले छात्र का मोबाइल पर फोन आया. फोन पर बात करते समय उसने सामने से आ रही बोलेरो कार (क्र.एमएच34/ के 8973) को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर जख्मी हो गए.
रास्ते में तड़पता देख इन छात्रों को वन विभाग के कर्मचारियोंने तुरंत यहां के ग्रामीण अस्पताल में लाया. दोनों की हालत गंभीर होने से यहां के डॉक्टरों ने उन्हें चंद्रपुर जिला सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया. लेकिन इनकी हालत में सुधार न होते देख जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें नागपुर भेज दिया. नागपुर में उपचार को ले जा रहे इन दोनों छात्रों ने बीच रास्ते ही में ही दम तोड़ दिया.

Representational Pic

Representational Pic

 

Gold Rate
23 July 2025
Gold 24 KT 1,00,900 /-
Gold 22 KT 93,800 /-
Silver/Kg 1,16,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement