Published On : Mon, Nov 18th, 2019

शांतिनगर कॉलोनी की मुख्य मार्ग का सीमेंटीकरण जल्दी करें

– कांग्रेस का शिष्टमंडल वार्ड अधिकारी प्रकाश वराडे को ज्ञापन सौंपा

नागपुर : पूर्व नागपुर के शांतिनगर कॉलोनी के मुख्य मार्ग का पीडब्लूडी विभाग द्वारा सीमेंटीकरण किया जा रहा है.पिछले 7 माह से इस मार्ग का एक हिस्सा सीमेंटीकरण कर आधा अधुरा छोड़ दिया गया है.इस मार्ग का कार्य कछूवा गति से चल रहा है.

Gold Rate
10 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,600 /-
Gold 22 KT ₹ 1,01,900 /-
Silver/Kg ₹ 1,25,100/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इससे परिसर के नागरिकों व बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.इस पूरे मार्ग पर जगह जगह गिट्टी पत्थर फैले हुवे है.कई दीनों से नागरिको के घरों के सामने सीमेंट पाइप व मलबा पड़ा हुआ है.

इससे उन्हें आने जाने में काफी दिक्कते निर्माण हो रही है.मार्ग समतल नही होने से वाहन चालक अनियंत्रित होकर गिर रहे है.इस समस्या को लेकर प्रभाग 21 के पार्षद नितिन साठवने व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष इरशाद अली के नेतृत्व में नागरिकों ने मनपा के सतरंजीपुरा जोन के सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे को ज्ञापन सौपा और उनसे जल्द से जल्द इस मार्ग का कार्य पूर्ण करने की मांग की गई.इस अवसर पर वराडे ने नागरिकों को आश्वासन दिया और कहा की पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों से बात कर जल्दी मार्ग का कार्य पूर्ण किया जायेगा.

इस अवस पर ब्लॉक क्र 1 अध्यक्ष ज्ञानेश्वर ठाकरे,भास्कर उभाट,सुनील शर्मा,मोहित वासवानी,नईम भाई,संजय भूते नूरजहाँ शेक बन्सी मलिक अशोक पराते ,रोशन गोगिया,संतोष पाटिल,रणजीत ठाकुर,जुनैद भाई,विजय बोरकर,बरकत तुल्ला,मयूर यादव भूषण नेमाड़े धर्मराज महाजन आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement