नागपूर : विधानसभा चुनाव में अब केवल 2 ही दिन बचे है और ऐसे में कांग्रेस पार्टी के पश्चिम के उमेदवार विकास ठाकरे भी जनसंपर्क में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. शनिवार 19 अक्टूबर को विकास ठाकरे की पदयात्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अवस्थी नगर से शुरू हुई.
इस दौरान ठाकरे के साथ प्रमुख रूप से महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विशाल मुत्तेमवार मौजूद थे. इसके बाद यह पदयात्रा मनसा चौक, आदर्श कॉलोनी, एसबीआय कॉलनी, रोज कॉलनी, सूरज नगर, अनंत नगर, राठोड ले-आउट, पलोटी नगर, जाफर नगर परिसर में घूमी.
इस दौरान नागरिकों की ओर से पदयात्रा का और विकास ठाकरे का जगह जगह पर स्वागत किया गया. इस दौरान क्षेत्र की और अपने प्रभाग की समस्याएं भी नागरिकों ने ठाकरे से बयां की.
इस पदयात्रा को परिसर के नागरिकों का भरपूर प्रतिसाद मिला. इस समय प्रमुख रूप से पदयात्रा में पदाधिकारी ओवेस कादरी, विलास बर्डे, रामभाऊ कळंबे, मीना तिडके, जावेद भाई, ईश्वर बर्डे, अरुण मानकर, प्रमोद सिंग ठाकूर, दिलीप मलिक, स्वप्नील पटोडे समेत सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता, राष्ट्रवादी कांग्रेस और गठबंधन के कार्यकर्ता पदाधिकारी और समर्थक शामिल हुए थे.