Published On : Mon, Oct 14th, 2019

राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में नागपुर विभाग ने जीते 30 मेडल

नागपुर: महाराष्ट्र राज्य क्रीडा व युवक सेवा संचलनालय, महाराष्ट्र राज्य पुणे व जिल्हा क्रीडा परिषद, जिल्हा क्रीडा अधिकारी कार्यालय धुले द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय स्कुल तेंग सु डो टूर्नामेंट का आयोजन 10 से लेकर 13 अक्टूबर तक पिपळनेर में किया गया था.

इसमें नागपुर विभाग के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर 2 गोल्ड,7 सिल्वर और 21 ब्रॉन्ज़ मेडल जीते। दिशा चौबे और ओम चिल्लोरे ने गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए अपना स्थान निश्चित किया है.

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कृष्णा किटे, कनक माटे, ध्यानेश पाटील, अनमोल भोयर, करण सोलंकी, निखील दांडा, आदित्य नाकाडे इन खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल हासिल किए.सर्वेश किटे, चैतन्य भिवगडे, कृष्णा शाहू, अमन पाटील, दक्ष जोशी, यश मेश्राम, वंश लखानी, मृणाली राऊत, दिव्या ढोणे, तनुश्री पडोले, कार्तिक लोखंडे, तेजस माटे, आर्यन कांबळे, उदय साळवे, खुशंक मुदलियार, आरती नागमोते, सानिका आम्बुडुके, याशिका जोशी, कल्याणी निमजे, पुर्वेश दलाल, तनु अभ्यंकर ने ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किए.

सभी खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय तेंग सु डो असोसिएशन के अध्यक्ष किरण यादव को दिया है. प्रशिक्षक नरेद्र बिहार, अश्विनी राऊत, हरिश चैबे, काजल राऊत, खुशाल इंगोले ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है.

Advertisement
Advertisement