Advertisement
— विधानसभा चुनाव को लेकर बनायेंगे रणनीति
मुंबई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार सुबह सोलापुर से मुंबई पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उनके साथ थे। दोनों का स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सांताक्रूज एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके बाद अमित शाह सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और बप्पा का आशीर्वाद लिया। कुछ ही देर में वे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं से चर्चा करेंगे।
मंदिर से अमित शाह मालाबार हिल स्थित ‘सह्याद्री’ राज्य अतिथि गृह गए हैं। वह आज दोपहर 3 बजे लालबाग च राजा के दरबार में भी जाएंगे।
कश्मीरी पंडितों ने किया स्वागत
गृहमंत्री शाह के स्वागत में मुंबई में रहने वाले कश्मीरी पंडितों के कई प्रतिनिधि भी विशेष रूप से एयरपोर्ट पहुंचे थे। अनुछेद 370 हटाने के बाद वे पहली बार मुंबई आए हैं।
Advertisement