Published On : Tue, May 7th, 2019

सीबीएसई 10वीं में 2.3 लाख छात्रों को मिले 90 फीसदी से ज्यादा नंबर

Advertisement

नागपुर: सीबीएसई में छात्रों द्वारा जबर्दस्त मार्क्स हासिल करने का सिलसिला जारी है. 12वीं के बाद 10वीं की परीक्षा में भी छात्रों ने काफी मार्क्स हासिल किए हैं. सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया. 17.6 लाख छात्रों ने इस बार परीक्षा दी थी जिनमें से 2.25 लाख छात्रों ने 90 फीसदी या उससे ज्यादा नंबर हासिल किए. कमोबेश 57,256 छात्रों ने 95 फीसदी या उससे ज्यादा नंबर हासिल किए. हाई स्कोर लाने वाले छात्रों की संख्या साल 2018 के मुकाबली करीब दोगुनी हो गई है. पिछले साल चार ऑल इंडिया टॉपर थे लेकिन इस साल 13 ऑल इंडिया टॉपर रहे जिनको 500 में से 499 नंबर मिले है. 25 छात्रों को 498 नंबर मिले हैं और दूसरे नंबर पर रहे. 59 छात्र 497 मार्क्स लाकर तीसरे नंबर पर रहे. परीक्षा के 32 दिनों बाद परिणाम जारी किया गया. कुल पास परसेंटेज में 4.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस बार पास परसेंटेज 91.1 फीसदी रहा जो सीबीएसई के 10वीं क्लास के अनिवार्य बोर्ड एग्जाम के इतिहास में सर्वाधिक है. सीसीई सिस्टम शुरू होने से पहले आखिरी बार अनिवार्य बोर्ड एग्जाम 2009 में हुआ था.