Published On : Wed, Dec 5th, 2018

Manushi Chhillar ने Monokini पहनकर की China में मस्ती, देखकर आप भी कहेंगे Water Baby

Advertisement

मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) बॉलीवुड की स्टाइलिश दिवा हैं. छिल्लर दिमाग और खूबसूरत का सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं. हाल ही में मानुषी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वो गुलाबी और लाल रंग की मोनोकनी में दिख रही हैं. ये कहने की बात नहीं होगी की वे कितनी खूबसूरत हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मानुषी ने लिखा- “My attempt at NOT being lazy at the lazy river.”

बता दें, मानुषी , 17 साल बाद मिस वर्ल्‍ड का टाइटल जीतकर चर्चा में आई थीं. उनसे पहले साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने ये खिताब जीता था. 20 साल की मानुषी छिल्लर हरियाणा से हैं. मानुषी एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 का ताज भी जीत चुकी हैं.

डॉक्टर पैरेंट्स के घर की बेटी मानुषी ने दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सोनीपत के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन से पढ़ाई की है.

मानुषी छिल्‍लर देश की ऐसी छठी महिला हैं जिन्‍होंने ये खिताब जीता. कुछ समय पहले ही उन्‍होंने डब्‍बू रतनानी के कैलेंडर शूट में भाग लिया था. इस शूट में उनके अलावा अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, फरहान अख्‍तर, अर्जुन रामपाल नजर आए थे.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement