गदर मचा रही हैं Shveta Salve की लाल बिकनी में ये तस्वीरें, दिल घायल कर देंगी!
Advertisement
पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस Shveta Salve ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत ज़ी टीवी के मशहूर कार्यक्रम हिप हिप हुर्रे से की थी. फिर वो प्यार में कभी-कभी फ़िल्म में दिखी. हाल ही में श्वेता ने बिकनी पहने तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उनकी फिगर देखने लायक हैं. ये फोटो गोवा की है. लाल बिकनी में इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा- “Stay Close to People who Feel like Sunshine. Today I chose Me!”.
बता दें, श्वेता रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के पहले सीजन में प्रतिभागी भी थी.साल्वे 6 महीने पहले एक बेटी की मां बनी थीं.
Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT
97,500 /-
Gold 22 KT
90,700 /-
Silver/Kg1,06,600/-
Platinum
44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
फोटो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, ‘बम्पी के छह महीने बाद… मेरे ख्याल से बुरा नहीं है.’ अपनी इन तस्वीरों के चलते वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रही हैं.