नागपुर: पांचपावली पुलिस ने 1 सप्ताह के भीतर ही दूसरी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने महेंद्रनगर में छापा मारकर ट्रक में लदे गौवंशों की जान बचाई. रविवार की दोपहर पुलिस को जानकारी मिली की महेंद्रनगर पानी टंकी के पास ट्रक में कुछ गौवंश लाए गए हैं और उन्हें काटने की तैयारी चल रही है.
खबर मिलते ही पुलिस दस्ते ने परिसर में छापा मारा. ट्रक क्र. ए.पी.04 टी.डब्लू. 5319 में सवार आरोपी पुलिस को देखते ही भाग निकला. ट्रक की तलाशी लेने पर 17 मवेशी मिले. बड़ी ही निर्दयता से उन्हें ट्रक में ठूसा गया था. ट्रक और मवेशी सहित 12.55 लाख रुपये का माल जब्त किया गया.
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है. डीसीपी राहुल माकणीकर, इंस्पेक्टर नरेंद्र हिवरे और रवींद्र दुबे के मार्गदर्शन में सब इंस्पेक्टर पी.आर. इंगले, डी. सिसोदे और उनकी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. सभी मवेशियों को गौशाला में भेजा गया है.