Published On : Tue, Aug 14th, 2018

बॉम्बे हाईकोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय, गोवारी समाज को माना आदीवासी

Advertisement

bombay-high-court

मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट के नागपुर खंडपीठ ने गोवारी समुदाय को आदिवासी होने का दर्जा दे दिया। अदालत ने राज्य सरकार को अनुसूचित जनजाति वर्ग में गोवरी समुदाय को शामिल करने का भी निर्देश दिया। अदालत के फैसले ने गवारी समुदाय को बहुत राहत दी है जो कई सालों से न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है।

पुरानी मांग
िलहाल महाराष्ट्र में मराठा और घनगर समाज आरक्षण के लिए खड़े हुए है और लगातार सरकार के सामने अपनी मांगे रख रहे है। लेकिन इससे पहले 23 नवंबर, 1 99 4 को गोवारी समुदाय ने नागपुर में विधान भवन के पास एक रैली का आयोजन किया था जब विधानभवन का शीतकालिन सत्र चल रहा था। गोवारी समुदाय की आदिवासी समाज की स्थिति पाने की मांग की गई थी।

Gold Rate
21 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,22,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,13,900 /-
Silver/Kg ₹ 1,53,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

न्याय मिला
इस प्रदर्शन में पुलिस द्वारा हुई लाठीचार्ज में 114 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद गोवारी समाज ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने गोवरी समुदाय के लिए एक बड़ी राहत की खबर दी है।

Advertisement
Advertisement