Published On : Sat, Jul 28th, 2018

तो क्या विद्या बालन प्रेग्नेंट हैं? इंटरनेट पर वीडियो आने के बाद यूजर्स ने किये ये सवाल

नई दिल्ली: बॉलीवुड की शानदार अदाकारा विद्या बालन इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. साउथ के सुपरस्टार एक्टर रहे एन टी आर पर बन रही बायोपिक में अहम किरदार निभाने जा रहीं विद्या बालन को लेकर इंटरनेट पर यूजर्स कई सवाल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आये एक वीडियो के बाद विद्या के फैन्स उनसे यह सवाल कर रहे हैं कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं? फिलहाल इस मसले पर विद्या बालन ने पहले कोई भी आधिकारिक तौर पर जिक्र नहीं किया, लेकिन विद्या के फैन्स के सवाल भी थोड़े चौंकाने वाले हैं. पिछले दिनों विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ राय कपूर के साथ नाइट आउट के लिए निकली थीं.

मशहूर प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने एक पार्टी अरेंज की थी, जहां ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी दिखाई दीं. पार्टी के बाद बाहर निकलते वक्त विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ राय कपूर के साथ अपने कार में बैठने जा रही थीं. इस वीडियो को देखने के बाद विद्या बालन के कई फैन्स ने यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि क्या विद्या बालन प्रेग्नेंट हैं?

Gold Rate
13 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,24,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,15,400/-
Silver/Kg ₹ 1,80,700/-
Platinum ₹ 52,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वूम्पला ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘वह अपने बेबी बंप को दुपट्टा से कवर कर रही हैं.’ तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘क्या विद्या प्रेग्नेंट हैं? जैसे वह चल रही हैं और फिर अपने पेट को दुप्पटा से ढक रही हैं, इससे यही मालूम पड़ता है.’

हाल ही में फिल्मफेयर अवार्ड्स में विद्या बालन की फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ को बेस्ट फिल्म से नवाजा गया. यह फिल्म के हिट होने पर वह काफी उत्सुक भी थीं और एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि इससे पहले मैंने जो फिल्में की थीं वे शायद दर्शकों से जुड़ नहीं पाई थीं. यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से गर्व की बात है. मेरे अंदर जो कलाकार है वह मेरे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि मेरे अंदर की विवाहित महिला.

Advertisement
Advertisement