शिवाजी महाराज के स्मारक निर्माण पर मुख्यमंत्री का बयान

Advertisement

नागपुर – दोपहर १ बजे विधानसभा में कामकाज शुरू होते ही मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने समुद्र के मध्य हाल ही में शुरू हुई स्मारक के निर्माणकार्य पर विपक्ष के आरोप पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि शुरुआत में तय किया गया था कि शिवाजी महाराज के स्मारक की ऊंचाई का २० % चबूतरा और ८० % पुतले की ऊंचाई होगी.

इसके बाद कंसल्टेंट ने सभी सिरे पर ध्यान रखते हुए ऊंचाई में कोई बदलाव न करते हुए सिर्फ चबूतरा को ४०% और ६०% पुतले की ऊंचाई करने का डिजाइन तैयार किया गया, ताकि समुन्द्र में कितनी भी भीषण बाढ़ और तूफान आए स्मारक को कुछ न हो.

इसके बाद भी जल्द ही सर्व पक्षीय बैठक लेकर उपजे सुझाव पर विचार कर जरूरत पड़ने पर बदलाव किया जाएगा. क्यूंकि अभी शुरुआत है, लिहाजा बदलाव में अड़चन नहीं आएंगी और स्मारक निर्माण खर्च में भी कोई कमी नहीं की जाएंगी.