Published On : Fri, Jul 13th, 2018

मल्टिप्लेक्स में बाहर की खाद्य सामग्री ले जाने पर पाबंदी नहीं : राज्य सरकार

Advertisement

राज्यमंत्री रवींद्र चव्हाण ने विधान परिषद में जानकारी देते हुए बोले कि मल्टिप्लेक्स में खाद्यपदार्थों की कीमत को लेकर मुंबई हायकोर्ट ने फटकार लगाई थी. अब इस दिशा में राज्य सरकार ने महत्त्वपूर्ण घोषणा की है. मल्टिप्लेक्स में बाहर के खाद्यपदार्थ लाने पर कोई पाबंदी नहीं है.

साफ किया गया है कि अगर कोई मल्टिप्लेक्स में इस तरह की पाबंदी लादता दिखाई दिया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

राज्यमंत्री रविंद्र चव्हाण ने शुक्रवार को नागपुर में चल रहे मॉनसून सत्र में सदन को बताया कि 1 अगस्त से सिनेमाघरो के लिए खाद्य पदार्थो को एमआरपी पर बेचना आश्वयक कर दिया गया है। किसी भी खाद्य पदार्थ के लिए एमआरपी से ज्यादा पैसे नहीं लिए जा सकते है।

सिनेमाघरों में महंगे खाने और पानी का राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना कई महीनों से विरोध कर रही है। पुणे में तो एक सिनमा घर में तोड़फोड़ और मैनेजर संग मारपीट भी की गई थी। पार्टी ने सिनेमाघरों के मालिको को चेतावनी भी दी है कि अगर खाद्य पदार्थो के दाम कम नहीं किए गए तो मनसे स्टाइल में फिर से आंदेलन किया जाएगा। इस आंदोलन के बाद सिनेमाघरो के मालिको ने राज ठाकरे से मुलाकात की थी और उसने दामों को कम करने के लिए थोड़ा सा समय मांगा था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement