Published On : Fri, Jul 6th, 2018

पहली ही जोरदार बारिश ने खोली मनपा की पोल, ज्यादातर प्रभागों में लोगों के घरों में घुसा पानी

नागपुर – नागपुर शहर में पहली ही मूसलधार बारिश ने महानगर पालिका के बड़े बड़े दावों की पोल खोल कर रख दी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से नागपुर शहर के ज्यादातर प्रभागों में पानी भर गया है. एयरपोर्ट के भीतर, गोरेवाड़ा, सिविल लाईन, सुरेन्द्रगढ़, गिट्टीखदान, सदर, छावनी, गड्डीगोदाम, हिंगना,गोधनी, झिंगाबाई टाकली, मानवसेवा नगर इस तरह से शहर के ज्यादातर प्रभागों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. महानगर पालिका की ओर से पानी की निकासी के दावे तो बहुत किए जाते हैं, लेकिन एक ही जोरदार बारिश में मनपा की पोल खुल जाती है.

शहर के ज्यादातर नगरसेवकों ने अपने प्रभागों में नालियों की सफाई नहीं करवाई है. जिसके कारण बारिश का पानी शहर की सड़कों और लोगों के घरों में घुस गया. लोगों के घरों में पानी घुस जाने की वजह से ज्यादातर लोग अपने घरों से पानी निकालते हुए दिखाई दिए. प्रभाग 12 में लोगों के घरों में पानी घुसने की वजह से लोगों ने मनपा को तो जमकर कोसा साथ ही अपने प्रभाग के नगरसेवकों पर भी नाराजगी जाहिर की. बारिश का ज्यादतर असर शहर की झोपड़पट्टियों में देखने को मिला जहां पर लोगों का काफी नुक्सान हुआ है. शहर में कई घर, कार पानी में डूबे हुए नजर आए.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement