Published On : Fri, Apr 20th, 2018

मध्‍य रेल नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार ने किया कार्यभार ग्रहण

Somesh Kumar, DRM

नागपुर: मध्‍य रेल, नागपुर मंडल पर नए मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार सोमेश कुमार ने शुक्रवार 20 अप्रैल को मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार गुप्‍ता से ग्रहण किया.

सोमेश कुमार, इलेक्‍ट्रिकल इंजिनिअरिंग, एम.एन.आई.टी, अलाहबाद से एवं एम टेक (पॉवर सिस्‍टम), आई.आई.टी, कानपुर से स्‍नातकोत्‍तर डिग्री प्राप्‍त की है. वे भारतीय रेल इलेक्‍ट्रीकल सेवा (IRSEE) 1987 बैच के अधिकारी हैं.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इससे पहले वे पूर्व उत्‍तर – मध्‍य रेल्‍वे झंसी में सहायक विद्युत इंजिनिअर, गुड्स, टीआरओ, टीआएस, मंडल विद्युत इंजीनिअर, टीआरएस, टीआरडी, वरिष्‍ठ मंडल विद्युत इंजिनिअर, टीआरएस, टीआरडी, गुड्स, उप मुख्‍य विद्युत इंजिनिअर, निर्माण झॉंसी, मध्‍य रेल, नागपुर में मंडल विद्युत इंजिनिअर/टीआरओ आदि कई महत्वपूर्ण पदों को सम्हाला है.

Advertisement
Advertisement