Published On : Mon, Mar 27th, 2017

रामझूला क्रॉसिंग पर मेट्रो का पहला गर्डर लॉन्च

Advertisement

Metro Work
नागपुर:
महा मेट्रो परियोजना के महत्वपूर्ण चरण रामझूला क्रॉसिंग में पहले गर्डर की लॉन्चिंग शुरू की गई। मेयो अस्पताल के पास मेट्रो प्रोजेक्ट के चौथे चरण के पिल्लर पर गर्डर डाले जाने की शुरुआत की गई। 4 गर्डर की लॉन्चिंग 220 टन क्षमता के क्रेन के सहयोग से की गई। 22 मीटर हर गर्डर का वजन 45 टन है जो 13 मीटर उंचे पिल्लरों पर रखा गया है। इन्हें लगाने के िलए चार घंटे का समय लगा। इन गर्डरों को अपनी जगह रखने के िलए आधुनिक पध्दति का इस्तेमाल किया गया। इस गर्डर लॉन्चिंग को देखने के िलए नागरिकों की अच्छी खासी भीड़ जुटी। ट्राफिक व्यवस्था बनाए रखने के िलए ट्राफिक वार्डन नियुक्त किए गए थे। विभाग के प्रबंध निदेशक ब्रजेश दीक्षित ने इस पूरे काम का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक सूचना दी।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement