Published On : Thu, Jan 12th, 2017

पहले ही हफ्ते में ‘हैलो फॉरेस्ट’ की कॉल वेटिंग पर

Advertisement
Call on waiting

Representational Pic

नागपुर: लोगों की सहूलियत, शिकायतों और समस्याओं को दूर करने के मकसद से वन विभाग ने 1926 क्रमांक के ‘हैलो फॉरेस्ट’ नाम से कॉल सेंटर की शुरुआत की। 5 जनवरी को रतन टाटा के हाथों वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की मौजूदगी में इस कॉल सेंटर का उद्घाटन किया गया। कॉल सेंटर शुरू होते ही कॉल करनेवालों का तांता लग गया। 24 घंटे-7 दिन के हिसाब से चलने वाले इस कॉल सेंटर में लगातार कॉल वेटिंग की समस्याएं सामने आ रही हैं। बताया जाता है कि तीसरे दिन से ही यह शिकायत मिलने लगी थी।

खुद वन विभाग के अधिकारियों के फोन भी कई प्रयास के बाद ही लग रहे हैं। इस संबंध में वन विभाग के सांख्यकीय शाखा से संपर्क करने पर बताया गया कि तीन शिफ्टवाले कॉल सेंटर के हर शिफ्ट में 3 कॉल रिसीव करनेवाले कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। लेकिन लगातार कॉल वेटिंग की बढ़ती समस्या को देखते हुए वन विभाग अब कॉल रिसीव करनेवाले कर्मचारियों की संख्या हर शिफ्ट में 3 से बढ़ाकर 9 करने की तैयारी में है। बता दें कि कॉल सेंटर पूरे राज्य भर के लिए शुरू किया गया है।

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कॉल सेंटर का मुख्यालय भले ही मुम्बई के गोरेगांव में बनाया गया हो लेकिन अधिकारिक नियंत्रण नागपुर स्थित वन विभाग मुख्यालय से ही किया जाता है। वन्यप्रणियों के मानवी क्षेत्र में दिखाई देने, उनके मुसीबत में फंसे होने, जंगल में आग लगने, राजस्व आदि कई समस्याओं के मार्गदर्शन के लिए कॉल सेंटर एक बड़े सहायता केंद्र के रूप में उभरता दिख रहा है। इससे वन विभाग ने आम लोगों को खुद से जुड़ने का नया रास्ता खोल दिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement