नागपुर: नागपुर मे शनिवार को विदर्भ राज्य आघाडी की ओर से राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे प्रमुख वक्ता के रूप म राज्य के पूर्व महाधिवक्ता श्रीहरी अणे प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस दौरान श्रीहरी अणे ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन कर विदर्भ के मुद्दे रजनीतिक पार्टी की मांग करते हुए कहा कि कोई भी राजीनीतिक दल वर्तमान की स्तिथि मे विदर्भ राज्य नहीं दे सकता ये साफ़ हो गया है. जिसे देखते हुए अब समय आ गया है इनको सबक सिखाने का इसीलिए आनेवाले दिनों में अने के नेतृत्व मे राजनितिक दल की स्थापना की जायेगी जो केवल विदर्भ राज्य के लक्ष के लिए चुनाव लड़ेगा. यही नहीं श्रीहरी अणे ने विश्वास जताया कि उनके दल को विदर्भ की जनता समथर्न देकर विदर्भ राज्य के मुद्दे पर चुनाव जितने वाले दलों को सबक सिखाएगी. नागपुर के टिम्बर भवन में दिन भर चले विदर्भ राज्य आघाडी के इस सम्मलेन के दौरान बड़ी संख्या में विदर्भ राज्य समर्थको की उपस्थिति रही.









