Published On : Thu, Jul 21st, 2016

”सेल्फी विथ ट्री” के विजेताओं का शुक्रवार को होगा ऐलान

Advertisement
Selfie With Tree

Representational Pic


नागपुर:
वन विभाग द्वारा ”सेल्फी विथ ट्री” प्रतियोगिता का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित किया जायेगा। राज्य के वन वनमंत्रालय द्वारा 1 से 7 जुलाई के दौरान वृक्षारोपण अभियान को दौरान आम जनता में इस अभियान के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में नागपुर संभाग से 2692 लोगो ने हिस्सा लिया और खुद के द्वारा किये गए वृक्षारोपण की सेल्फी लेकर वन विभाग को भेजी थी। शुक्रवार को वन भवन में आयोजित समारोह में लकी ड्रॉ के माध्यम से चुनाव किया जायेगा। सभी प्रतिभागियों में से मुख्य वन संरक्षक और वनबल प्रमुख सर्जन भगत 25 विजेता प्रतिभागियों का चुनाव करेगे। कुल प्रतिभागियों में से चुने गए विजेताओ को। विदर्भ के प्रमुख अभ्यारण ताडोबा आंधरी व्याघ्र प्रकल्प के साथ ही जंगल ,अभ्यारणों में सफारी का इनाम दिया जायेगा।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement