
नागपुर : मानकापुर थाना क्षेत्र के सद्भावना नगर, गोधनी रोड स्थित प्लॉट नंबर 53 पर बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए का माल चुरा लिया। चोरी की यह वारदात 28 नवंबर की रात 8 बजे से 29 नवंबर की सुबह 7 बजे के बीच हुई। घर के सभी सदस्य अस्पताल में थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया। कुल 12.85 लाख रुपए का माल चोरी होने की पुष्टि हुई है।
कैसे हुई चोरी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता रेणुका अरुण मानकर (43) निवासी मानकापुर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनके पति की तबीयत खराब होने के कारण परिवार के सभी सदस्य 28 नवंबर की रात उन्हें धंतोली स्थित डॉ. अजीज खान अस्पताल ले गए थे। घर पर ताला लगाकर पूरा परिवार अस्पताल में ही ठहरा हुआ था।
इसी दौरान अज्ञात चोर उनके घर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और तीसरी मंजिल पर बने कमरे में रखी अलमारी को खोलकर नकद 1 लाख रुपए, सोने–चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान सहित करीब 12.85 लाख रुपए का माल उड़ा ले गए।
सुबह लौटकर खुला चोरी का पर्दाफाश
29 नवंबर की सुबह जब रेणुका अपने बच्चों के साथ घर लौटीं, तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। घर की तलाशी लेने पर अलमारी खुली हुई और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। तुरंत मानकापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
पूर्व में मसाले का व्यवसाय करते थे पति
रेणुका के पति पहले मसाले का कारोबार चलाते थे, लेकिन बीमार होने के कारण व्यवसाय छोड़ दिया। हाल ही में उनकी हालत बिगड़ने के कारण पूरे परिवार को अस्पताल में रहना पड़ा, जिससे घर पूरी तरह खाली था। इसी स्थिति का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मानकापुर थाने के हवलदार वासुदेव के अनुसार, अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305(अ), 331(4) भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, संदिग्ध गतिविधियाँ और क्षेत्र के बदमाशों की जानकारी खंगाल रही है।
जांच जारी
पुलिस का कहना है कि घर के आसपास के इलाके से तकनीकी और भौतिक सुराग जुटाए जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि चोरों को घर खाली होने की जानकारी पहले से थी।
पुलिस टीम जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है।









