नागपुर: देर रात राजकमल चौक स्थित देसी भट्टी के सामने एक युवक की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मृतक का नाम विशाल बनसोडे (32) बताया गया है। शुरुआती जानकारी कहती है कि मामूली विवाद ने हिंसक रूप लेकर हत्या का रूप ले लिया।
वारदात के बाद आरोपी विरजी बालाजी कवेटीया (37) मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अजनी पुलिस ने हालात संभालते हुए कुछ ही मिनटों में उसे धरदबोचा। तेज़ प्रतिक्रिया और फुर्तीली कार्रवाई देखकर लोग पुलिस की तारीफ़ करते नहीं थक रहे।
पुलिस की तत्परता
हत्या की सूचना मिलते ही अजनी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। चारों दिशाओं से नाकाबंदी होने के कारण आरोपी भाग नहीं सका और पुलिस ने उसे वहीं गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य भी जुटाए हैं। आरोपी को कस्टडी में लेकर आगे की जांच शुरू हो चुकी है।
जनता कर रही प्रशंसा
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इतनी तेज़ कार्रवाई न होती तो आरोपी फरार हो सकता था। लोगों ने माना कि अजनी पुलिस ने साफ कर दिया है कि अपराधियों को शहर में छूट नहीं मिलेगी।
पुलिस अब हत्या की वजह, विवाद की पृष्ठभूमि और अन्य पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।
यह ताज़ा मामला दिखाता है कि नागपुर पुलिस शहर की शांति और सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।









