गोंदिया: निकाय चुनाव की तारीखें घोषित होते ही जिले की राजनीति एकदम तेज़ मोड में आ गई है। नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल बढ़ गई—कौन किस पार्टी का उम्मीदवार बनेगा, कौन बाग़ी बनकर मैदान में उतरेगा, और आख़िरी वक़्त में कौन नया चेहरा उभरेगा, इस पर सभी की नज़रें टिकी हैं।
गोंदिया नगर परिषद के अध्यक्ष पद और 22 प्रभागों के 44 वार्डों के साथ तिरोड़ा नगर परिषद के 10 प्रभाग, गोरेगांव के 17 वार्ड और सालेकसा नगर पंचायत के 17 पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है।
10 और 11 नवंबर के शुरुआती दो दिनों की सुस्ती के बाद अचानक पर्चे भरने की गति तेज हुई और उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ पड़ी।
पर्चा युद्ध तेज—48 ने दाखिल किए नामांकन, बागियों की एंट्री
गोंदिया में शुरुआत धीमी थी, लेकिन 14 नवंबर को माहौल पूरी तरह बदल गया। नगरसेवक पद हेतु नामांकन भरने पहुंचने वालों की वजह से प्रशासकीय इमारत में भीड़ दिखाई दी। अध्यक्ष पद के लिए भी एक उम्मीदवार ने नामांकन दर्ज किया।
तिरोड़ा नगर परिषद में भी 14 नवंबर को चुनावी पारी शुरू हुई, जहां 5 उम्मीदवारों ने नगरसेवक पद के लिए नामांकन दाखिल किए।
गोरेगांव और सालेकसा नगर पंचायतों में भी प्रत्याशियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है, यहां दो-दो पार्षदों ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए।

राज्य चुनाव आयोग की गाइडलाइन के तहत जिला सहायक आयुक्त संदीप बोरकर ने निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की तैयारी संभाल ली है।
गोंदिया एसडीओ चंद्रभान खंडाईत ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हर उम्मीदवार के दस्तावेज़ों की विस्तृत जांच की जाए और किसी भी तरह की तकनीकी गलती न छूटे।
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख—17 नवंबर, दोपहर 3 बजे तक
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि सोमवार 17 नवंबर दोपहर 3 बजे तय है। रविवार को भी सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है तो उम्मीदवार सीधे एसडीओ कार्यालय से ऑफलाइन फॉर्म लेकर दस्तावेज़ों के साथ नामांकन जमा कर सकते हैं।
आज से और बढ़ेगी रफ्तार—टिकट कटे तो कूदेंगे बागी!
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि शनिवार 15 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया और तेज हो जाएगी। पार्टियों में टिकट वितरण की खींचतान अपने चरम पर है।
जिन्हें टिकट मिलने की उम्मीद है, वे पूरी ताकत और लाबिंग में जुटे हुए हैं, वहीं जिनके टिकट कटने की आशंका है, वे स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में उतरने की तैयारी कर चुके हैं।
आज शाम तक कई नए निर्दलीय चेहरों के सामने आने की संभावना है, जिससे मुकाबला और रोचक होने वाला है।
— रवि आर्य










