
गोंदिया। उप विभागीय अधिकारी (एसडीओ ) चंद्रभान खंडाईत ने 7 नवंबर शुक्रवार को आयोजित पत्र परिषद में जानकारी देते बताया- गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र में 22 प्रभागों से 44 नगरसेवक और एक नगराध्यक्ष का चयन मतदाता अपने अमूल्य वोट से करेंगे।
नामांकन की प्रक्रिया 10 नवंबर से 17 नवंबर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रशासकीय इमारत , फर्स्ट फ्लोर (रूम नंबर 11 ) एसडीओ ऑफिस में चलेगी।
नामांकन फीस और खर्च की सीमा
एसडीओ ने कहा-नामांकन के साथ उम्मीदवार को ऐफिडेविट ( शपथ पत्र ) देना अनिवार्य होगा जो केवल फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट , डिप्टी कलेक्टर , एसडीओ , तहसीलदार या अधिकृत नोटरी वकील से प्रमाणित होना चाहिए।
जनरल कैटेगरी के नगरसेवक के लिए नामांकन फीस 1500 रुपए रहेगी जबकि रिजर्वेशन और महिला उम्मीदवार के लिए 50% की छूट यानी नामांकन राशि 750 रुपए रहेगी ।
वैसे ही जनरल नगराध्यक्ष के लिए नामांकन फीस 3000 और रिजर्वेशन वाले नगराध्यक्ष तथा महिला उम्मीदवार के लिए फीस 1500 रुपए रहेगी।
खर्च की अधिकतम सीमा नगराध्यक्ष पद के लिए 15 लाख और नगरसेवक के लिए 5 लाख रहेगी।
स्कूटनी और नामांकन वापसी की तारीखें
नामांकन पत्रों की जांच (स्कूटनी) 17 नवंबर को होगी और 21 नवंबर दोपहर 3 बजे तक नामांकन फार्म विड्रोल किया जा सकता हैं।
नामांकन पर आपत्ती / चुनौती/ अपील के लिए अंतिम तारीख 25 नवंबर निर्धारित है ।26 नवंबर को सिंबल अलॉटमेंट होंगे तथा 2 दिसंबर सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा और 3 दिसंबर सुबह 10 बजे से फूलचूर पेठ स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज यहां सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी और उसी दिन रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
एक उम्मीदवार अधिकतम 4 सेट दाखिल कर सकता है
कोई भी उम्मीदवार एक प्रभाग से अधिकतम 4 नामांकन पत्र ( सेट ) दाखिल कर सकता है अगर वह दूसरे प्रभाग से भी नामांकन करता है तो फीस अलग से जमा करनी होगी , यही नियम नगराध्यक्ष पद पर भी लागू है।
एसडीओ ने बताया- गोंदिया में मतदाताओं का गणित इस प्रकार है।
22 प्रभागों में टोटल वोटर की संख्या 1, 24 ,311 है जिसमें पुरुष 59687 तथा महिला 64616 और अन्य 8 हैं।
टोटल पोलिंग बूथ 22 प्रभाग में 128 रहेंगे, जिसमें से संवेदनशील बूथों की संख्या तीन है , अति संवेदनशील बूथ की संख्या शून्य है।
1764 मतदाताओं के नाम है डबल
नगर परिषद चुनाव के मतदाता सूची में बड़ा खुलासा करते हुए अप विभागीय अधिकारी चंद्रभान खंडाईत ने बताया-जो नगर परिषद की मतदान सूची बनी है वह विधानसभा चुनाव आधार पर बनी है , 22 प्रभागों की चुनावी सूची में 1764 मतदाताओं के नाम दो जगह दर्ज पाए गए हैं , प्रशासन ने इस गड़बड़ी को गंभीरता से लिया है और सभी डबल नाम वाले मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं और उनसे एफिडेविट लेकर तय कराया जा रहा है कि वे किस बूथ पर मतदान करेंगे।
मतदाता केवल उसी बूथ पर वोट दे सकेगा जिसका उल्लेख उसके सहमति पत्र में होगा।
एफीडेविट में दर्ज़ बूथ पर ही उसका वोट मान्य होगा ।
*चुनाव लड़ने वालों के लिए फ्रेश बैंक खाता अनिवार्य*
एसडीओ चंद्रभान खंडाईत ने कहा-नामांकन से 1 दिन पहले तक उम्मीदवार को अलग से बैंक खाता खोलना अनिवार्य होगा और उसकी पासबुक की जेरोक्स नामांकन के साथ जोड़नी होगी।
अन्यथा नामांकन पत्र जांच ( स्कूटनी ) के टाइम त्रुटि निकलने पर समस्या हो सकती है।
20, 000 रूपए तक का खर्च कैश में , उससे ज्यादा खर्च चेक द्वारा ही किया जा सकेगा। खर्च का पूरा ब्यौरा मतदान के तीन दिन के अंदर ( 5 दिसंबर ) तक जमा करना होगा।
नगरसेवक प्रभाग प्रचार में सिर्फ एक गाड़ी और नगराध्यक्ष दो गाड़ियां उपयोग कर सकते हैं।
नुक्कड़ सभा या रोड- शो के लिए शासन और पुलिस विभाग से अनुमति जरूरी है।
प्रचार गाइडलाइन के विषय में बात करते एसडीओ ने कहा- सुबह 6 से रात 10 बजे तक ही भोंपू बज सकता है
धार्मिक या प्रलोभन वाले नारे-घोषणाएं सख्त मना
एसडीओ ने स्पष्ट कहा -धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले या प्रलोभन आधारित नारे , पोस्टर या घोषणाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी ।
अनाधिकृत बैनर या पोस्टर पर कार्रवाई होगी।
प्रचार का भोंपू 30 नवंबर शाम 5:30 बजे थमेगा , उसके बाद सिर्फ डोर टू डोर कैंपेनिंग की अनुमति होगी।
मतदान के दिन सुरक्षा पुख्ता , 15 जोनल ऑफिसर, 384 बूथ कर्मचारी रहेंगे तैनात
एसडीओ कार्यालय में 24/7 घंटे चालू रहने वाला ” आचार संहिता कंट्रोल रूम ” बनाया जा रहा है यहां तीन शिफ्ट में कर्मचारी काम करेंगे।
पब्लिक द्वारा शिकायतें सीधे एसडीओ खंडाईत , नगर परिषद सीईओ बोरकर और अपर तहसीलदार श्रीकांत कांबले को दी जा सकती है।
एसडीओ ने बताया- 128 बूथ हेतु प्रत्येक बूथ पर तीन कर्मचारी तैनात रहेंगे तथा 15 जोनल अधिकारी निगरानी करेंगे।
ऑनलाइन मतदाता सूची- अब वेबसाइट पर भी उपलब्ध
एसडीओ ने बताया- नगर परिषद मुख्य अधिकारी की अधिकृत वेबसाइट gondia.gov.in पर बूथ नंबर सहित मतदाता सूची दो दिनों में अपलोड होगी , साथ ही मतदान के 7 दिन पहले वोटर सूची – नगर परिषद , कलेक्टर ऑफिस और सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी।
कोई भी मतदाता उसमें अपना नाम देख सकता है। नगर परिषद सभागृह में आयोजित पत्र परिषद दौरान- सीईओ बोरकर और नगर परिषद के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे ।
रवि आर्य











