नागपुर: नागपुर महानगरपालिका (NMC) के ‘स्वच्छ दिवाली, शुभ दिवाली’ अभियान के तहत मनपा स्कूलों में छात्रों के लिए विभिन्न कार्य अनुभव कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में छात्रों ने घरों में इस्तेमाल होने वाले रंग-बिरंगे आकाश कंदील, तोरण और अन्य सजावटी वस्तुएं स्वयं बनाकर दिवाली के लिए गृह उपयोगी सामग्री तैयार करने का अनुभव लिया। इन उपक्रमों के कारण छात्रों में खुशी का माहौल छा गया और उनके चेहरे आनंद से खिल उठे।
मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के निर्देशानुसार, अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती वैष्णवी बी. के मार्गदर्शन और शिक्षाधिकारी श्रीमती साधना सयाम के नेतृत्व में मनपा स्कूलों के छात्रों के लिए दिवाली के अवसर पर विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
इसी कड़ी में, मनपा के गांधीनगर हिंदी प्राथमिक स्कूल और नेताजी नगर मार्केट हिंदी माध्यमिक स्कूल में विशेष कार्य अनुभव उपक्रम चलाए गए। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न गृहोपयोगी वस्तुएं बनाईं। शिक्षकों ने छात्रों को दिवाली के त्योहार और उसके महत्व के बारे में भी जानकारी दी।
पर्यावरण-पूरक दिवाली पर जोर
दिवाली की छुट्टियों से पहले नागपुर महानगरपालिका के स्कूलों में छात्रों ने बड़े उत्साह और आनंदमय माहौल में दिवाली मनाई। मनपा स्कूलों में ४ नवंबर तक दिवाली की छुट्टियों की घोषणा की गई है। छात्रों को पर्यावरण-पूरक दिवाली मनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ही स्कूलों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
नेताजी मार्केट प्राथमिक स्कूल के छात्रों के लिए रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्रों ने पर्यावरण-पूरक मिट्टी के दीये, आकाश दीप और शुभकामना देने के लिए सुंदर ग्रीटिंग कार्ड भी तैयार किए।
इसी तरह, नेताजी मार्केट माध्यमिक हिंदी स्कूल के छात्रों ने भी उत्साह के साथ आकाशदीप बनाए।
शिक्षकों ने छात्रों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और उनसे ‘पर्यावरण-पूरक दिवाली’ मनाने का आह्वान किया। इस आयोजन से छात्रों में उत्साह और आनंद का वातावरण निर्मित हुआ। इस अवसर पर माध्यमिक की मुख्याध्यापिका श्रीमती छाया कौरासे, प्राथमिक की मुख्याध्यापिका श्रीमती शारदा मिश्रा, शिक्षक श्री विनायक भोयर, श्रीमती संगीता गावडे उपस्थित रहे।
गांधीनगर हिंदी प्राथमिक स्कूल के छात्रों ने भी पर्यावरण-पूरक दिवाली मनाई और रंग-बिरंगी वेशभूषा धारण की। इस दौरान स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती बिना करोसिया सहित अन्य शिक्षक वर्ग मौजूद रहे।