गोंदिया। ” वीडियो गेम पार्लर ” बच्चों के खेलने की जगह या जुआरियों का नया अड्डा ? गोंदिया में ” गेम ” अब सिर्फ टाइम पास नहीं जुए का हथियार बन चुका है। यहां रंग बिरंगी गेमिंग मशीनों के नाम पर एक बड़ा ” कैसीनो ” नेटवर्क चल रहा है।इन मशीनों में पैसे डालो- बटन दबाओ और अगली स्क्रीन आपकी किस्मत तय करती है यह ऑनलाइन वीडियो गेम नहीं असली पैसे वाला ऑनलाइन जुआ है।
बच्चे स्कूल के बाद यही आ जाते हैं , गेम के बहाने जुए पर दांव लगाते हैं पर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता ?
बात अगर वीडियो पार्लर की आड़ में चल रहे कैसीनो की करें तो यहां बीते एक साल में नाबालिगों में ” गेम ” जुए की लत में 40% अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है।
नाबालिगों में बढ़ती जुए की लत ,क्यों नहीं हो रही रेड ?
बाहर पर्दे या केबिन , अंदर अंधेरे और मध्यम रोशनी से भरा हुआ हाल , भीतर देखने में मासूम रंग बिरंगी वीडियो गेम मशीनें.. लेकिन इनकी आड़ में चल रहा है ट्रिपल रन , वन टिरगेट , फेवर जोकर बोनस , लक्की एंड लाइन , ज्वाइंट जैक , गोल्डन व्हील , लूट बॉक्स , कैन , सेवन अप एंड डाउन जैसे जुआ गेम्स का धंधा। गोंदिया शहर के मनोहर चौक निकट चल रहे वीडियो गेम पार्लर की ऊपरी मंजिल पर कोर्ट रूम भी बना हुआ लेकिन नीचे कैसीनो धड़ल्ले से चल रहा है । श्री टॉकीज रोड पर G मार्केट में ऊपर बीयर बार और नीचे कैसीनो चल रहा है।
उसी प्रकार शहर के मटन मार्केट रोड पर कबाड़ी दुकान के बाजू में स्थित इमारत , यहां नीचे कैसीनो और कैरम क्लब तथा ऊपरी मंजिल पर तीन पत्ती जुआ का अड्डा धड़ल्ले से चल रहा है यहां दिनभर जुआरियों का जमघट देखा जा सकता है।
प्रभात टॉकीज के निकट और मरारटोली मुख्य बस स्थानक के पास एक मार्केट परिसर तथा छोटा गोंदिया चावड़ी चौक निकट इलाके में भी वीडियो गेम पार्लर के आड़ में कैसीनो चलने की जानकारी मिल रही है।
कुल मिलाकर गोंदिया शहर , रामनगर और ग्रामीण थाने के सरहदीय इलाके में 10 से अधिक वीडियो गेम पार्लर की आड़ में कैसीनो चल रहे हैं। जहां नाबालिगों से लेकर युवा तक , रंगीन स्क्रीनों की चमक पर अपनी जिंदगी और पैसे दोनों हार रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक लोकल क्राइम ब्रांच और संबंधित थानों को सब पता है लेकिन मंथली मलाई की सेटिंग के चलते कोई कार्रवाई नहीं की जाती नतीजा सामाजिक माहौल हो रहा है जहरीला ।
अब बड़ा सवाल यह है क्या जिला पुलिस अधीक्षक इन फर्जी गेम पार्लरों की आड़ में चल रहे कैसीनो पर कार्रवाई करेंगे ? या फिर गेम की स्क्रीन पर यूं ही चलता रहेगा गोंदिया में जुआ का काला कारोबार ।
रवि आर्य