Published On : Fri, Jun 27th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

६ जुलाई को मनाया जाएगा कुलमाता माधवी जन्मोत्सव

अग्र मेधा सम्मान और 'ऑपरेशन सिंदूर' का गौरव समारोह भी होगा
Advertisement

नागपुर: महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन, नागपुर जिला संगठन द्वारा आगामी ६ जुलाई को कुलमाता माधवी जी का जन्मोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। यह भव्य आयोजन श्री अग्रसेन भवन, रविनगर में शाम ५ बजे से प्रारंभ होगा।

इस अवसर पर कुलपिता भगवान अग्रसेन एवं कुलमाता माधवी जी की भव्य झांकी सजाई जाएगी और पारंपरिक पूजा-अर्चना तथा नैवेद्य अर्पण किया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को अग्रवंशीय महान विभूतियों के आदर्श जीवन से परिचित कराना है, ताकि वे उच्च शिक्षा के साथ-साथ संस्कारित जीवन मूल्यों को भी आत्मसात कर सकें।

Gold Rate
26 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,37,900/-
Gold 22 KT ₹ 1,28,200/-
Silver/Kg ₹ 2,28,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिलेगा ‘अग्र मेधा सम्मान’

समारोह में हाल ही में संपन्न दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में ८५% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के होनहार विद्यार्थियों को ‘अग्र मेधा सम्मान’ प्रदान कर गौरवित किया जाएगा।

भारतीय सेना को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हेतु सम्मान

कार्यक्रम के दौरान पाक प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध भारतीय सेना द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीरता पूर्ण योगदान का अभिनंदन भी किया जाएगा। इस गौरवशाली अवसर पर सैन्य बलों को सम्मानित कर समाज की ओर से कृतज्ञता व्यक्त की जाएगी।

अतिथियों की होगी विशेष उपस्थिति

इस आयोजन में समाज की प्रतिष्ठित हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा शीघ्र ही सार्वजनिक की जाएगी।

मेधा सम्मान हेतु विद्यार्थियों से अपील

‘अग्र मेधा सम्मान’ हेतु पात्र विद्यार्थी अपनी गुणपत्रिका की प्रति तथा एक फोटो, निम्नलिखित संपर्क नंबरों पर शीघ्र प्रेषित करें:

  • राजेश अग्रवाल: 9503880900

  • आशिष अग्रवाल: 9822948763

  • विपुल अग्रवाल: 7276462677

  • अर्पित अग्रवाल: 8007448711

इस आयोजन की जानकारी जिलाध्यक्ष संदीप बीजे अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। कार्यक्रम सम्मेलन के नागपुर विभाग प्रमुख श्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement