Published On : Sun, Sep 22nd, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सकल हिंदू समाज ने किया प्रदर्शन , निकाली जन आक्रोश महारैली

भगवामय में हुई सड़के , हाथों में तख्तियां पोस्टर लेकर पैदल मार्च निकाला , केंद्र सरकार से की हस्तक्षेप की मांग
Advertisement

गोंदिया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गोंदिया जिले में बवाल काटा गया । पड़ोसी देश से बर्बरता आगजनी लूटपाट और हमलों की अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रहीं है , बांग्लादेश की घटना को लेकर हिंदुओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसे लेकर गुस्सा फूट पड़ा है।

गोंदिया सकल हिंदू समाज से जुड़े 70 से अधिक हिंदू समूहों ने रविवार 22 सितंबर को , हिंदुओं के समर्थन में सड़कों पर उतर आए इसमें व्यापारी से लेकर महिलाएं और पुरुष शामिल रहे।

Gold Rate
05 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,35,600/-
Gold 22 KT ₹ 1,26,100 /-
Silver/Kg ₹ 2,36,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जन आक्रोश रैली में स्वयं स्फूर्ति से अपनी दुकानें बंद कर 20 हजार के लगभग लोग पहुंचे जो अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां और पोस्टर लिए हुए थे उन्होंने जयस्तंभ चौक से एक किलोमीटर लंबा पैदल मार्च निकाला जिससे सड़कें भगवामय हो गई ।

बांग्लादेश में सुनिश्चित हो हिंदुओं की सुरक्षा

रैली में शामिल लोगों ने हिंसा पर गहरा दुख और चिंता व्यक्त करते कहा-बांग्लादेश में हिंदू बौध्द ईसाई अल्पसंख्यक खतरे में है , बहन बेटियों के साथ अत्याचार हो रहे हैं , कट्टरपंथियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं के मंदिरों पर हमले किए उनके घरों को लूट गया और आग लगा दी गई जिससे सैकड़ो हिंदू परिवार बेसहारा हो गए है।

बांग्लादेश में जब भी अस्थिरता होती है तो धार्मिक अल्पसंख्यकों , खासतौर पर हिंदुओं को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ता है तथा उसका असर भारत पर भी पड़ता है इसलिए बांग्लादेश की स्थिति हम सभी के लिए चेतावनी है।

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ चल रही हिंसा अराजकता और अशांति का दौर खत्म होना चाहिए , बांग्लादेशी हिंदुओं के सुरक्षा सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए भारत सरकार की लीडरशिप और संसद को हस्तक्षेप करने हेतु आगे आना चाहिए तथा इस मुद्दे पर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश सरकार पर तत्काल दबाव बनाया जाए ताकि हमलों में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो , ऐसी मांग हम करते हैं।

बांग्लादेश में हिंदू होना ही स्वयं में सज़ा है !

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गोंदिया के सड़कों पर आक्रोश महारैली से पहले जयस्तंभ चौक पर प्रशासकीय इमारत के सामने एक सभा आयोजित की जिसमें विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंच से अपने विचार व्यक्त करते कहा- अपनी लड़की दो , आभूषण दो- पैसा दो.. नहीं तो देश छोड़ दो ऐसे नारे पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश से चरमपंथियों के इन दिनों सुनाई दे रहे है ।
1951 में बांग्लादेश में हिंदुओं के हिस्सेदारी 22% थी जो अब घटकर 8% रह गई है।

शेख हसीना के सरकार गिरने के बाद से बांग्लादेश में अराजकता जारी है , हिंदुओं के खिलाफ हिंसा भड़काने के पीछे कट्टरपंथी सोच है।

यहां हिंदू होना ही स्वयं में सज़ा है , हिंदू लड़की होना उससे भी ज्यादा बड़ी सज़ा ..इसी का नतीजा है कि धर्मांतरण दुष्कर्म जैसी घटनाएं बढ़ने से हिंदुओं में असुरक्षा की भावना चरम पर है , हिंदू बांग्लादेश में सॉफ्ट टारगेट समझ जाते हैं।

बांग्लादेश में हिंसक दमन तुरंत रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन और भारत सरकार को अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करनी होगी और सकारात्मक कदम उठाने होंगे। हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहेंगे इसीलिए यह जन आक्रोश महारैली आज निकाली गई है।

बता दें कि कार्यक्रम का समापन जन गण मन अधिनायक जय हे… भारत के राष्ट्रगान के साथ किया गया।

रवि आर्य

 

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement