Published On : Thu, Aug 1st, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: GMC और KTS शासकीय अस्पताल में चूहों का आतंक , कुतर डाला मांस

मरीजों पर भारी पड़ रही चूहों की उछल-कूद , रातों-रात चट कर जाते हैं मरीजों का ब्रेड बिस्कुट
Advertisement

गोंदिया। मेडिकल कॉलेज और जिला केटीएस अस्पताल में लापरवाही की इंतहा हो रही है इन शासकीय अस्पतालों में चूहों का आतंक बढ़ता जा रहा है।

चूहे अस्पताल के अंदर वार्डों में पहुंचकर भर्ती मरीजों के ब्रेड बिस्किट रोटी और खाने पीने की चीजों में मुंह मार रहे हैं।
सैकड़ो चूहों की धमाचौकड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें भरी बारिश में चूहे ऑपरेशन द्वारा ऑपरेट कर निकाले गए मांस का सैंपल जिसे थालियों में भरकर लावारिस छोड़ गया है उसे खा रहे हैं ।

Gold Rate
10 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,21,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,13,300 /-
Silver/Kg ₹ 1,52,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बता दें कि बायोमेडिकल वेस्ट के निपटान की प्रक्रिया को नज़र अंदाज़ करते हुए इस खतरनाक मेडिकल वेस्ट को बड़ी-बड़ी लाल पीली काली प्लास्टिक थैलियों में भरकर पुराने पोस्टमार्टम गृह के पास ठिकाने लगाने हेतु रखा गया है लेकिन इस जहरीले कचरे को बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के तहत भाप द्वारा अब तक निष्फल नहीं किया गया है नतीजतन यह मेडिकल वेस्ट गत 2 माह के अंतराल के दौरान बारिश में भीग कर सड़ चुका है और इसमें सैकड़ो चूहों ने अपना घर बना लिया है।

आखिरकार इन सबों के लिए जिम्मेदार कौन है? क्योंकि यह मामला सीधे तौर पर अस्पताल में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य से किए जा रहे हैं खिलवाड़ का है लिहाजा इस अमानवीय घटना ने जिला अस्पताल प्रबंधन को कटघरे में जरूर लाकर खड़ा कर दिया है।

वीडियो वायरल होने के बाद से जिला अस्पताल प्रशासन के असमर्थता के कारण मरीजों के स्वास्थ्य समस्या को खारिज नहीं किया जा सकता ?

सनद रहे इसके पूर्व कोविड महामारी के दौरान संक्रमित कचरे को प्लास्टिक थैलियों में भरकर शासकीय अस्पताल की छत पर जमा किया गया था जिसे ढाई वर्षो के बाद मई 2024 मे उतार कर पुराने पोस्टमार्टम गृह के पास बने गोदाम के बाहर रखा गया।

इस कोविड वेस्ट की हैंडलिंग समय रहते नहीं की गई , इस तरह की लापरवाही इतने कम समय के अंतराल में दूसरी बार कैसे हुई ?

इस बात का जवाब अब मेडिकल अस्पताल के प्रबंधन को देना होगा साथ ही इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए साफ सफाई , स्वच्छता और मेडिकल वेस्ट की उचित व्यवस्था बनानी होगी।

बहरहाल अस्पताल परिसर से लेकर वार्डों में घूम रहे और रातों-रात मरीजों के खाने पीने की वस्तुएं चट कर रहे चूहे बाद में अस्पताल के अंदर मरीज को भी कुतरेंगे ? इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता , इसलिए समय रहते इन चूहों का इंतजाम किया जाना बेहद जरूरी है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement