Published On : Wed, Jul 3rd, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

महानगरपालिका की टीम पर हमला, चालक घायल

नागपुर: शहर में जगह-जगह अवैध अतिक्रमण के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। इस समस्या से निपटने के लिए महानगरपालिका ने अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को इसी अभियान के दौरान कुछ युवकों ने जेसीबी के चालक पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इस घटना से इंदोरा परिसर में तनाव का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, कुछ युवकों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान महानगरपालिका के दस्ते के चालक पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद विभाग ने जरीपटका पुलिस को सूचित किया। एक मनपा अधिकारी ने बताया कि बुधवार की दोपहर अतिक्रमण विरोधी दस्ता इंदोरा परिसर पहुंचा। आशीनगर जोन क्र. 9 अंतर्गत कमाल चौक से इंदोरा चौक तक सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।

Gold Rate
11 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,01,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,25,200/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मनसे कार्यकर्ताओं ने किया हमला

अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने कार्य में बाधा डाली। उन्होंने विभाग को रोकने के लिए टीम के साथ बहस करने लगे और फिर उन्होंने विभाग के चालक विलास गुलाबराव शेंडे पर हमला कर दिया, जिससे चालक घायल हो गया। इसके बाद जरीपटका थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की गई।

Advertisement
Advertisement