गुरुवार दिनांक १९/४/२४ सुबह १० बजे केडीके कॉलेज में लोकसभा इलेक्शन के वोटिंग रूम नंबर ५ के बाहर साप निकलने से अफ़रा तफ़री मच गयी वोटिंग करने गये मोहनीश मोहाडीकर नामक युवक ने वाइल्डलाइफ वेलफ़ेयर सोसायटी के सचिव नीतीश भांदक्कर इनको फ़ोन किया और बताया कि यहाँ एक साप निकला है काफ़ी भीड़ जमा है सूचना मिलते ही नीतीश भांदक्कर,रूपचंद वैद्य,लकी ख़लोडे वोटिंग सेंटर पर पोहोच गये वोटिंग रूम के बाहर ही झाड़ में साप छुप गया छान बिन करने पर वहा एक २.५ फुट लंबा विषारी नाग मिला उसे पकड़कर जंगल मे छोड़ा गया अगर किसिका ध्यान नहीं जाता तो अनहोनी घटना भी घट सकती थी..
            Published On            : 
            Fri, Apr 19th, 2024             
          
		  	
            By            Nagpur Today 
                      
        Video: वोटिंग सेंटर मे निकला नाग..!!
Advertisement
 

 
			



 
     
    





 
			 
			
