Published On : Sat, Jan 6th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: बुकी सोंटू जैन ने दोबारा गोंदिया में हाजिरी लगाई, कोर्ट से झटका, 3 दिनों की पुलिस हिरासत

नीरज मानकानी सुसाइड केस में फंसा- बढ़ी मुश्किलें, काली कमाई का बादशाह सोंटू जैन खोलेगा का राज़
Advertisement

गोंदिया। ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय सट्टेबाज अनंत उर्फ सोंटू जैन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है ।
बुकी सोंटू जैन ने आज शनिवार 6 जनवरी को गोंदिया में दोबारा हाजिरी लगाई , सीनियर डिवीजन कोर्ट ( सह दीवानी न्यायाधीश वरिष्ठ स्तर गोंदिया ) से सोंटू जैन को आज बड़ा झटका लगा है तथा उन्हें तीन दिन याने 9 जनवरी तक पीसीआर पर पूछताछ हेतु गोंदिया पुलिस हिरासत में भेजा गया हैं।

बता दें कि ऑनलाइन सट्टेबाजी के रैकेट में फंसे नीरज मानकानी ( 24 निवासी- बब्बा भवन चंद्रशेखर वार्ड श्रीनगर ) नामक युवक ने ऑनलाइन गेम की लत में लाखों रुपए हारने से हताश होकर अपने ही घर में फांसी लगाकर 28 जुलाई 2023 को सुसाइड कर ली थी।

Gold Rate
15 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,900 /-
Gold 22 KT ₹ 1,23,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,92,100/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस घटना के बाद एक मां अपने जवान बेटी की खुदकुशी का सदमा सहन नहीं कर सकी और उसने बेटे को आत्महत्या हेतु उकसाने वाले बुकीज के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगाई थी तथा मृतक बेटे का मोबाइल भी पुलिस को सौंपा था।

हालांकि पुलिस द्वारा इस केस में आरोपी बनाए गए सोंटू जैन के साथी चिराग फूंडे ( निवासी- सिविल लाइन ) तथा आरोपी अभिजीत दोनोडे मामला दर्ज होने के बाद से फरार हैं।

फरार आरोपियों की टेंपरेरी बेल की एप्लीकेशन गोंदिया कोर्ट में रिजेक्ट होने के बाद हाईकोर्ट ने भी अंतरिम जमानत की अर्जी को रिजेक्ट कर दिया था वर्तमान में इनकी हाईकोर्ट में बेल एप्लीकेशन पेंडिंग है।
उक्त दोनों आरोपी पुलिस के शिकंजे से बचने का पूरा प्रयास कर रहे हैं लेकिन मृतक नीरज मानकानी के मोबाइल ने कुछ खास जानकारी उजागर कर दी है ।

बता दें कि उक्त दोनों फरार आरोपी सुसाइड करने वाले शख्स नीरज से जुए में हारे हुए पैसों के वसूली की निरंतर डिमांड करते रहते थे और बताया जा रहा है कि इस कॉन्फ्रेंसिंग बातचीत के दौरान सोंटू की भी बातचीत (वॉइस) और व्हाट्सएप चैट मोबाइल में मौजूद है , इसके आधार पर गोंदिया पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय सट्टेबाज सोंटू जैन पर नीरज
मानकानी सुसाइड केस में एक और मामला दर्ज कर प्रकरण में आगे बढ़ने का निश्चय किया है और इसी सिलसिले में सोंटू जैन इसे शनिवार 6 जनवरी को नागपुर से गोंदिया जिला एवं सत्र न्यायालय लाया गया।
सह दीवानी न्यायाधीश वरिष्ठ स्तर गोंदिया श्रीमान मोकाशी साहब की कोर्ट में बचाव पक्ष के वकील एडवोकेट निजाम शेख ने दोनों फरार आरोपियों की ओर से पैरवी की , दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद माननीय अदालत ने तीन दिनों की रिमांड स्वीकार करते सोंटू जैन को 9 जनवरी तक पूछताछ हेतू पुलिस हिरासत में भेजा है ।

काली कमाई का बादशाह कहे जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय बुकी सोंटू जैन क्या पुलिस के सामने कुछ खास राज खोलेगा या फिर पुलिस के हाथ वैसे ही खाली रहेंगे जैसे अब तक वह इस प्रकरण में फरार दोनों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में नहीं ले सकी है ?

रवि आर्य

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement