Published On : Wed, Oct 4th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

नागपूर मेट्रो फ़ेज – २ : महा मेट्रो- महाराष्ट्र शासन-केंद्र सरकार सामंजस्य करार संपन्न

नागपुर : नागपूर मेट्रो रेल परियोजना फ़ेज – २ का शिलान्यास ११ दिसंबर २०२२ को मा. प्रधानमंत्री श्री. नरेंद्र मोदी इनके हाथो संपन्न हुआ, नागपुर मेट्रो फ़ेज – २ के संदर्भ मे सामंजस्य करार महा मेट्रो- महाराष्ट्र शासन-केंद्र सरकार इस तरह त्रिपक्षीय करार संपन्न हुआ इस त्रिपक्षीय करार से परियोजना को लगने वाली निधी मिलने कि प्रक्रिया शुरु होंगी एवं परियोजना को और गती मिलेगी. उल्लेखनीय है कि महा मेट्रो ने फ़ेज – २ के विभिन्न कार्यो के लिए निविदा प्रसारित की है !

•नागपुर मेट्रो फेज – २ कि विशेषताए :
नागपुर मेट्रो रेल परियोजना फेज – २, की लंबाई ४३.८ कि.मी है इनमे ३२ मेट्रो स्टेशन का समावेश है ! उल्लेखनीय है की,नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के फेज-२ को ८ जनवरी २०१९ को राज्य सरकार ने मंजुरी प्रदान की ! इस परियोजना कि अनुमानित लागत ६७०८ करोड है !

Gold Rate
14 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,200 /-
Gold 22 KT ₹ 93,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,16,100/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

•आटोमोटिव्ह चौक से कन्हान :
लंबाई : १३ कि. मी. स्टेशन : पिली नदी,खसारा फाटा,ऑल इंडिया रेडियो,खैरी फाटा,लोक विहार,लेखा नगर,कॅन्टोन्मेंट,कामठी पुलिस स्टेशन,कामठी नगर परिषद,ड्रॅगन पॅलेस,गोल्फ क्लब,कन्हान नदी

•मिहान से बुटीबोरी ईएसआर :
लंबाई : १८.७ कि. मी. स्टेशन: ईको पार्क स्टेशन,मेट्रो सिटी स्टेशन,अशोकवन,डोंगरगांव,मोहगांव,मेघदूत सिडको,बुटीबोरी पुलिस स्टेशन,म्हाडा कॉलोनी,एमआयडीसी – केईसी,एमआयडीसी – ईएसआर

•प्रजापती नगर से ट्रांसपोर्ट नगर :
लंबाई : ५. ५ कि. मी. , स्टेशन: पारडी,कापसी खुर्द, ट्रांसपोर्ट नगर

•लोकमान्य नगर से हिंगना:
लंबाई : ६.६ कि. मी. , स्टेशन: हिंगना माउंट व्ह्यू,राजीव नगर,वानाडोंगरी,एपीएमसी,रायपूर,हिंगना बस स्टेशन,हिंगना.

Advertisement
Advertisement