Published On : Sat, Sep 9th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: टैलेंट की कोई उम्र नहीं होती, दुबई मैराथन में दौड़ेंगे धावक मुन्ना लाल यादव

सपनों की दौड़ को पूरा करने के लिए गोंदिया विधानसभा ग्रुप में भी लगाई दौड़ , 55555 रुपए की आर्थिक सहयोग राशि सौंप , किया सत्कार
Advertisement

गोंदिया। दुबई मैराथन सबसे सम्मानित और सबसे आकर्षक मैराथन में से एक बन गई है। इस असाधारण दौड़ के लिए हर साल हजारों धावक संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई ) के सड़कों पर उतरते हैं। फिटनेस को प्राथमिकता के रूप में लेने के लिए एक मजबूत संदेश के साथ शारीरिक रूप से सक्षम गोंदिया के 81 वर्षीय धावक मुन्नालाल यादव इस दौड़ में हिस्सा लेने दुबई जा रहे हैं।

वे तीन अलग-अलग दौड़ पूरी करेंगे इस प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए रखी गई कीमत और आने- जाने ठहरने और खाने-पीने पर होने वाले खर्च साथ ही धावक मुन्नालाल यादव को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गोंदिया जिले के सबसे प्रतिष्ठित ( गोंदिया विधानसभा ग्रुप ) द्वारा सोशल मीडिया के जरिए अपने ग्रुप पर अभियान चलाया गया जिसके तहत 55 हजार 555 रुपए की सहयोग राशि महज 5:30 घंटे में एकत्रित की गई ।

Gold Rate
31 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,34,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,24,700 /-
Silver/Kg ₹ 2,38,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

शहर के गणमान्यों से इक्ठठी की गई इस सहयोग राशि को आज 9 सितंबर शनिवार सुबह स्थानीय सिविल लाइन के हनुमान मंदिर में आयोजित सत्कार समारोह के दौरान यह राशि धावक मुन्नालाल यादव को सौंप गई साथ ही उनका शाल श्रीफल से सत्कार करते वे अपने सपनों को पूरा कर , देश का परचम लहराएंगे इस प्रकार हौसला अफजाई की गई।

सहयोग कर्ताओं के रूप में मुख्य रूप से माउंट लिट्रा , हर्षल पवार , सुधीर बजाज ,संतोष शर्मा , सचिन मिश्रा ,राजेश कनोजिया , सौ. भावना कदम , हामिद मेमन, गोपाल एच अग्रवाल , आशीष ठकरानी, संतोष भेलावे, गुजराती नवयुवक मंडल गरबा ( चिराग पटेल ) रवि ठकरानी , श्री महाकाल सेवा समिति ( लोकेश कल्लू यादव ) , संजय जैन , मोंटी सोनी , भारत कनोजिया , अभिषेक अग्रवाल , बॉबी जैन , दिलीप खंडेलवाल (चोपा) , मनीष चौरागड़े , प्रशांत वडेरा , अफसर भाईजान , प्रशांत गुंडगे , अलताफ भाई , विजय अग्रवाल ( मेडिकल ) , देवेश मिश्रा ,अशोक पडोले , डॉ. महेंद्र संग्रामे , सुनील तिवारी का समावेश है। इस सत्कार समारोह अवसर पर विधानसभा ग्रुप की महिला गणमान्य श्रीमती मंजू कटरे , धर्मिष्ठा सेंगर , पूजा तिवारी आदि उपस्थित थी।

विशेष उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व गोंदिया विधानसभा ग्रुप ने गौशाला में पानी की व्यवस्था (बोरवेल ) के लिए 60 हजार रुपए की राशि संकलित कर सौपी थी।

रवि आर्य

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement