Published On : Mon, Jul 10th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया रफ्तार का हश्र : बड़े उड़ान पुल पर दो बाइक में सीधी भिड़ंत , 1 की मौत , 2 गंभीर

आज दोपहर 3 बजे घटा टेढ़े मेढ़े ओवर ब्रिज पर हादसा , दोनों बाइक पर सवार 4 युवकों में से किसी ने भी नहीं पहन रखा था हेलमेट
Advertisement

गोंदिया। टेढ़ा- मेढ़ा उड़ान पुल रोजाना वाहन चालकों को मुसीबत की ओर धकेल रहा है। शहर के प्रशासकीय इमारत (आंबेडकर चौक ) से विशाल मेगा मार्ट तक बने इस बड़े ओवर ब्रिज पर कहीं सड़क संकरी तो कहीं तीव्र मोड़ वाली स्थिति है। आज सोमवार 10 जुलाई के दोपहर 3 बजे बड़े उड़ान पुल पर रफ्तार का हश्र देखने को मिला जहां दो बाइक्स के बीच आमने-सामने की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बम की तरह तीव्र आवाज आई और बाइक क्रमांक MH35/ X-2753 और मोटरसाइकिल MH35/ AQ 0890 पर डबल सीट बैठे युवक उछलकर दूर जा गिरे।

इस भीषण सड़क हादसे में बाइक चालक सचिन बघेले नामक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसकी बाइक पर पीछे बैठा चंद्रसेन देवचंद बिसेन (27 , कन्हारटोला पिंडकेपार ) इसके पैर में चोट आने से वह जख्मी हो गया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवकों के सिर और शरीर के हिस्सों में गंभीर चोट लगने से उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है जिन्हें आगे के उपचार हेतु जिला केटीएस अस्पताल से नागपुर रेफर किया जा रहा है।

Gold Rate
05 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,700 /-
Gold 22 KT ₹ 93,700/-
Silver/Kg ₹ 1,13,200/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस हादसे के बाद बड़े ओवर ब्रिज पर 20 मिनट तक ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्माण हो गई , हादसे में जख्मी चंद्रसेन बिसेन ने बताया वह अपने दोस्त के साथ रेलटोली से जयस्तंभ चौक की ओर जा रहा था जबकि दूसरी बाइक , विपरीत दिशा से ( रेस्ट हाउस ) की और जा रही थी दोनों के बीच आमने-सामने की सीधी भिड़ंत हो गई , बाइक सचिन चला रहा था तथा वह पीछे बैठा था।

बहरहाल हादसे के बाद रामनगर थाने के पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले और ट्रैफिक पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक्स और बाइक के टूटे कलपुर्जों और चप्पल जूतों को किनारे करते हुए यातायात को बहाल किया।

गौरतलब है कि गोंदिया जिले में दुपहिया वाहन चालकों और मोपेड पर पीछे सवार के लिए हेलमेट अनिवार्य करने का ऐलान किया गया है इसी बीच आज पहले ही दिन यह बड़े सड़क हादसे की घटना सामने आई है जहां दोनों ही बाइक्स पर सवार 4 युवकों में से किसी ने भी हेलमेट धारण नहीं किया हुआ था , नतीजतन एक की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई है जबकि 2 गंभीर जख्मी युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement