गोंदिया। टोका-टाकी करने से नाराज़ होकर आपसी झगड़े में चाय नाश्ता टपरी पर बैठे एक युवक के गर्दन पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया गया , जख्मी युवक को जिला केटीएस अस्पताल के आईसीयू वार्ड भर्ती कराया गया जहां उसके गर्दन का ऑपरेशन किया गया है तथा उसकी स्थिति स्थिर बताई जाती है जबकि वारदात में शामिल आरोपी बाप और उसके दो बेटों को गंगाझरी पुलिस ने पकड़ लिया है।
घटना के संदर्भ में नागपुर टुडे को जानकारी देते गंगाझरी थाने के पुलिस निरीक्षक महेश बनसोडे ने बताया- वारदात 6 जुलाई गुरुवार शाम 7 से 7:30 के बीच ग्राम शहारवानी स्थित चाय नाश्ता टपरी पर घटित हुई।
ग्राम लेंडेझरी निवासी 25 वर्षीय जख्मी युवक विशाल ताराम यह चाय नाश्ता दुकान पर बैठा था इतने में मालवाहक टेंपो में सवार होकर उसका दोस्त सोयब पुराम ( 25,निवासी गोंदेझरी ) पहुंचा , दोनों एक दूसरे को हंसी मजाक करते हुए बातचीत कर रहे थे तभी बाजू में खड़े सूरज मेश्राम ने हंसी मज़ाक इसे , टोका-टोकी और टांटबाजी के रूप में अपने पर ले लिया तथा विशाल से झगड़ा करते हाथापाई की ओर अपने घर गया तथा पिता चुन्नीलाल मेश्राम (50 ) और भाई अमर ( 20 ) के साथ हाथ में सब्जी काटने की पावसी और चाकू लेकर पहुंचा।
हाथापाई के बीच आरोपियों ने पहले विशाल की बुरी तरह पिटाई की फिर अमर ने चाकू से विशाल की गर्दन के बाएं तरफ वार करते उसे लहूलुहान कर दिया।
सड़क पर खून से लथपथ हालत में गिरे विशाल के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर मौके पर मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और जिला केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया , देर रात आपरेशन थिएटर में डॉक्टरों द्वारा जख्मी युवक के गर्दन का ऑपरेशन किया गया है , गंभीर घायल युवक की हालत अब स्थिर है।
बहरहाल आरोपियों की तलाश में पुलिस ने ठिकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए बाप और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया है तथा
इस प्रकरण के संदर्भ में जख्मी युवक के दोस्त फरियादी सोयब पूराम ( 25 गोंदेखारी ) की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास धारा 307 , 34 का जुर्म दर्ज किया गया है मामले की आगे की जांच गंगाझरी थाने के पुलिस निरीक्षक महेश बनसोडे कर रहे हैं।
रवि आर्य