नागपुर: मानसून पूर्व की तैयारियों के अनुरूप शहर में चल रहे नदी व नहर सफाई अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। शहर की तीन प्रमुख नदियों के साथ-साथ नालों की सफाई का काम भी जारी है और नालों की सफाई के काम में तेजी और निरंतरता के चलते यह काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। मनपा आयुक्त और प्रशासक राधाकृष्णन बी के निर्देशानुसार नदी व नहर सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है। हर साल नागपुर महानगरपालिका गर्मी में नदी व नहर सफाई अभियान चलाती है। शहर की विभिन्न बस्तियों से होकर बहने वाले नालों की सफाई का काम अप्रैल माह से ही शुरू कर दिया गया था। शहर में कुल 227 नाले हैं और 115 नालों की सफाई का काम पूरा हो चुका है।
जनशक्ति और मशीनों दोनों के माध्यम से शहर की नालियों की सफाई कर नगर पालिका का उद्देश्य मानसून से पहले नागरिकों को राहत पहुंचाना है। नाले स्वच्छता अभियान के तहत बारिश के पानी के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए नालों की पूरी तरह से सफाई की जा रही है। इससे बहते पानी की क्षमता बढ़ेगी और मानसूनी बाढ़ से बस्तियों को सुरक्षा मिलेगी। यह जानकारी ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के उपायुक्त डॉ. गजेंद्र महल्ले ने दी। उन्होंने बताया कि नागपुर शहर के विभिन्न हिस्सों से बहने वाले नालों की कुल संख्या 227 है।
इनमें से 152 नालों की सफाई मनुष्य बल और 75 की मशीनों से सफाई की जाती है। अब तक कुल 115 नालों की सफाई की जा चुकी है। इसमें से 85 नालों की सफाई मनुष्य बल से और 30 नालों की मशीनों से सफाई की गई। 22 नालों की सफाई का कार्य प्रगति पर है। 22 नालों में से 13 नालों की सफाई मनुष्य बल और 9 नालों की मशीनों से सफाई की जा रही है। 88 नालों की अभी तक सफाई नहीं हुई है लेकिन उनकी सफाई की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही इन नालों की भी सफाई की जाएगी और नाले स्वच्छता मिशन को पूरा किया जाएगा। 88 अस्वच्छ नालों में से 52 नालों की सफाई मैनपावर से और 36 नालों की मशीनों से सफाई कराई जाएगी।