Published On : Tue, Apr 11th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

शुभेच्छा बोर्ड को लेकर बावनकुले विवाद में

Advertisement

नागपुर। कोराडी में हनुमान जयंती और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर शुभेच्छा बोर्ड पर भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की एक बड़ी तस्वीर लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आपत्तियों के बाद आखिरकार इस बोर्ड को हटा दिया गया और इसे लगाने वालों को उसी स्थान पर माफी का बोर्ड लगाना पड़ा। इससे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले की मुश्किलें और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

कोराडी में कुछ दिन पहले बाजार चौक में वहां के कुछ युवकों ने हनुमान जयंती और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए एक तख्ती लगा रखी थी। एक तरफ हनुमानजी का फोटो है तो दूसरी तरफ डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का फोटो है और उस पर बावनकुले का बड़ा सा फोटो है और उसके बगल में बावनकुले की पत्नी और बेटे का भी फोटो है। यह बोर्ड सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया था। एक एनसीपी नेता ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया, ‘यह कितनी गंदी बात है।’ बाद में बोर्ड को हटा दिया गया।

Gold Rate
02 Aug 2025
Gold 24 KT 99,800 /-
Gold 22 KT 92,800/-
Silver/Kg ₹ - ₹- ₹1,11,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस बीच गुस्साए नागरिकों ने उसी स्थान पर माफीनामा बोर्ड लगाने को कहा, जहां शुभेच्छा बोर्ड लगा था। तद्नुसार माफीनामा बोर्ड लगाया गया है और इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित भी किया गया है। माफीनामे पर नरेश जामदार, मनाज सावजी, मेघराज बेलेकर, लक्ष्मण बेलेकर और शाहू जामदार के नाम हैं। वायरल बैनर बीजेपी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से दूर-दूर तक संबंधित नहीं है। इसकी भनक लगते ही कार्यकर्ताओं ने लिखित में माफी मांगी और माफीनामा बोर्ड भी लगा दिया। भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर हम सभी के लिए श्रद्धेय है। बावनकुले के कार्यालय से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि वे विकास कार्यों में व्यस्त एक नेता हैं जिन्हें ऐसे मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है।

Advertisement
Advertisement