Published On : Tue, Apr 11th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

सीएसआईआर-नीरी का जनपहुंच अभियान संपन्न

Advertisement

नागपुर: शनिवार को शुरू हुए ‘वन वीक वन लैब’ अभियान के दूसरे दिन सीएसआईआर-राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-नीरी), नागपुर में ‘पब्लिक आउटरीच’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मेयर एवं फॉर्च्यून फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अनिल सोले ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. अतुल वैद्य, निदेशक, सीएसआईआर-नीरी और जनप्रतिनिधि गण भी उपस्थित थे।

दर्शकों को संबोधित करते हुए प्रो. सोले ने कहा कि पर्यावरण और बेरोजगारी दो प्रमुख मुद्दे हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने नागपुर नगर निगम के महापौर रहने के दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए उनके द्वारा की गई पहल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल प्रदूषण को रोकने के लिए उनके द्वारा कृत्रिम तालाबों को स्थापित करके पर्यावरण के अनुकूल विसर्जन की अवधारणा पेश की गई थी। उन्होंने कहा कि सीएसआईआर-नीरी को नई शिक्षा नीति में बड़ी भूमिका निभानी होगी जो पर्यावरण शिक्षा को पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग बनाने और पर्यावरण जागरूकता को प्रोत्साहित करने के महत्व को रेखांकित करती है। उन्होंने वैज्ञानिकों से जनता और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों को पर्यावरण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

Gold Rate
29 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,39,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,29,400 /-
Silver/Kg ₹ 2,49,700/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

डॉ. जी.के. खडसे, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक ने सीएसआईआर-नीरी द्वारा किए गए शोध कार्य पर प्रस्तुति दी। पूर्व विधायकों और नगरसेवकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और जल उपचार और प्रबंधन, सीवेज उपचार, सुरक्षित पेयजल आपूर्ति, झील कायाकल्प, पीने के पानी के नेटवर्क में रिसाव और सीवर लाइनों आदि जैसे विभिन्न मुद्दों पर सीएसआईआर-एनईईआरआई के वैज्ञानिकों के साथ बातचीत की। डॉ. ए डी भनारकर, मुख्य वैज्ञानिक, डॉ. आभा सरगांवकर, मुख्य वैज्ञानिक, डॉ. जी के खडसे, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. एस वाई बोडखे, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक और डॉ. आशीष शर्मा, प्रधान वैज्ञानिक, ने जनता के प्रश्नों का उत्तर दिया। डॉ. मिलिंद माने, विजय जलके, राजेश घोड़पगे, डॉ. परिणीता फुके, राम मुंजे, शेषराव गोटमारे, संजय चावरे, जितेंद्र घोडेश्वर, संगीता गिर्हे, प्रगति पाटिल, सुनील हिरनवार, उज्ज्वला शर्मा, संजय बंगले, धर्मपाल मेश्राम, जितेंद्र कुकड़े और वंदना भगत शामिल थे।

आम जनता ने संस्थान का दौरा किया और विभिन्न तकनीकों, उत्पादों और अनुसंधान कार्यों के बारे में जाना। सुबह साइकिल रैली का आयोजन किया गया। पर्यावरण जागरूकता पैदा करने के लिए नागपुर के फ्रीडम पार्क में छात्रों द्वारा एक नाटक का प्रदर्शन किया गया। स्किट का प्रदर्शन संयुक्त रूप से सीएसआईआर नीरी और कमिंस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वूमेन, नागपुर द्वारा किया गया था। सीएसआईआर-नीरी ने जन आक्रोश के सहयोग से अजनी चौक, नागपुर में आम जनता के लिए ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ एक अभियान भी आयोजित किया।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement