Published On : Thu, Dec 15th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: पंचायत चुनाव: मदहोश करो , वोट झटको !

Advertisement

बक्सों से मिली 506 भरी बोतलें ,02 बाइक के साथ 2 तस्कर धरे गए

गोंदिया । जिले में ग्राम पंचायत चुनावों के मुद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन अवैध शराब बिक्र व उसकी तस्करी पर पैनी नजर रखे हुए है। इसी क्रम में 14 दिसंबर को विशेष पुलिस पथक ने गोपनीय जानकारी मिलने पर कार्रवाई करते हुए शहर के यादव चौक अंडर ग्राऊंड के निकट बाइक पर शराब की तस्करी करते हुए 2 युवकों को धरदबोचा।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस ने आरोपी लिलाधर (27 रा. बलमाटोला) की बाइक पर लदे देशी विदेशी शराब के 5 बक्से बरामद किए जिनमें 448 शराब बोतलें भरी हुई थी, बरामद शराब व बाइक का मूल्य 85 हजार 960 रूपये है तथा आरोपी आकाश (28 रा. सुर्याटोला) की बाइक पर 2 बक्से लदे थे जिनमें 58 शराब की बोतलें भरी पायी गई, शराब व बाइक सहित 40,374 रूपये का माल पुलिस ने जब्त किया। इस तरह 2 मोटर साइकिल व 7 बक्सों में 506 शराब की बोतलों सहित कुल 1 लाख 26 हजार 324 रूपये का माल जब्त किया गया। इस संदर्भ में दोनों शराब तस्करों के खिलाफ गोंदिया शहर थाने में धारा 65 (ई), 77 (अ), महाराष्ट्र शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के निर्देश तथा अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई जिसमें विशेष पथक के पो.ह. सुजित हलमारे, महेश मेहर, पो.ना. शैलेशकुमार निनावे, पोसि सन्नी चौरसिया, दया घरते, चापोसि हरिकृष्णा राव आदि ने हिस्सा लिया।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement