Advertisement
२२ अक्टूबर मिलेगी किट और 24 अक्टूबर की दीवाली ।
नागपुर : राज्य सरकार द्वारा ४ अक्टूबर को शासन निर्णय जारी किया गया जिसमें नागरिकों को दिवाली की किट १०० रुपये में मुहैया कराई जाएगी ।उस मे १ किलो ,१किलो चनादाल ,१किलो शक्कर और १किलो पाम तेल का समावेश है चार लोगों की संख्या वाले परिवार के लिए ।
इस संदर्भ में जिलाधिकारी ग्राहक कल्याण परिषद के सदस्य मोहम्मद शाहिद शरीफ़ ने नागरिकों से जानकारी ली के उन्हें दिवाली की किट प्राप्त हुई है क्या ,इस पर जवाब मिला कि दुकानदार ने कहा है कि २२ अक्टूबर को किट मिलेगी ऐसी परिस्थिति में दीवाली के दो दिन पूर्व आम नागरिक कैसे तैयारी करेगा और दिवाली किट को नागरिकों तक प्राप्त होने के लिए प्रशासन कितनी मुस्तैदी से काम कर रहा है यह सवाल उप मुख्यमंत्री के शहर का है तो आगे राज्य में क्या होगा।