Published On : Sat, Oct 8th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: बच्चा चोरी के दावे अफवाह , कोई सत्यता नहीं

Advertisement

पुलिस ने की अपील- आम लोग कानून को अपने हाथ में ना लें

गोंदिया। शहर में बच्चा चोरी की अफवाह ने शुक्रवार 7 अक्टूबर को तूल पकड़ा और भीड़ के एक झुंड ने कबाड़ बिनने वाले 4 लोगों की पिटाई कर दी । गनीमत रही कि पिटाई के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें बचा कर थाने ले आई। पुलिस जांच और पूछताछ में सामने आया है कि उक्त 4 लोग मोक्षधाम (डंपिंग यार्ड ) , सर्कस मैदान और गौशाला वार्ड क्षेत्र में प्लास्टिक बोतल , कागज , खर्डा जैसा कबाड़ इकट्ठा करने हेतु बोरी साथ लिए घूम रहे थे जिन्हें इलाके के लोगों ने बच्चा चोर समझ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की मानें तो इनके गिरोह के तौर पर काम करने की पुष्टि नहीं हो पाई है लिहाज़ा समाचार लिखे जाने तक किसी पर भी मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Gold Rate
19 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,22,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,98,700/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

शिनाख्त होने के बाद पुलिस के सामने आई यह बातें

शहर में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने की अफवाह तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रही है लेकिन पुलिस जांच में इन सारे तथ्यों पर विराम लग चुका है सर्कस मैदान निकट गौशाला वार्ड स्थित प्रभु जगन्नाथ मंदिर के पास शुक्रवार 7 अक्टूबर के सुबह 10:30 बजे बच्चा चोरी के संदेह में जिन चार लोगों को आसपास के अलग-अलग इलाकों से पकड़कर पब्लिक ने पिटाई पश्‍चात पुलिस के हवाले किया था उन चारों के विषय में जिला पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सारी जानकारी जुटा ली है इनके गिरोह के तौर पर काम करने की पुष्टि नहीं हो पाई है तथा सभी बॉटल, कागज , खर्डा कबाड़ बिनने का काम करते हैं।

सत्यपाल (26 निलज खुर्द , पोस्ट नवेगांव, तहसील मोहाड़ी जिला भंडारा) यह गोंदिया के (गणेशनगर) लॉन समीप स्थित एक कैटरिंग वाले के यहां मजदूरी का काम करता था अभी यह लेबर चौक पर खड़ा रहता है , कभी रोजगार न मिलने पर यह बॉटल और कबाड़ भी चुनता है , इसके विषय में इनके गांव के पुलिस पाटिल- श्री मोहन ने इसे पहचानने की बात की और उसके गांव के पते पर ही रहने की तस्दीक की है।

रामचंद्र दांडेकर ( 32 गिट्टी खदान, नागपुर) यह पहाड़ी पत्थरों को छीलकर सिलबट्टा तैयार करने की कारीगरी जानता है और 2 दिन पहले ही मेमो ट्रेन से रात 9 बजे गोंदिया आया, यह गांव-गांव घूमकर सिलबट्टा तैयार करता है लेकिन अभी रोजगार न होने पर कबाड़ चुनने का काम कर रहा था।
राजेश ( स्थाई पता- नेराला जिला मंडल धर्मपुर आंध्र प्रदेश ) हाल मुकाम – बैल बाजार – कुर्ला मुंबई ) यह मानसिक रूप से कमजोर है तथा आंध्रा की ट्रेन के बजाए यह हावड़ा रूट की ट्रेन में गलतीवश बैठ गया जिससे यह गोंदिया उतर गया और स्टेशन के बाहर नीम के पेड़ के नीचे सो रहा था तथा प्लास्टिक बोतल और कबाड़ चुनने गया था कि लोगों ने इसे भी धर लिया।

पुलिस को इसने मुंबई के ठेकेदार के पत्ते की जानकारी दी जिस पर पुलिस ने गणेश नामक ठेकेदार ( शांतिकुंज पश्‍चिम मुंबई ) से संपर्क साधा तो उसने इसके विषय में बताया कि 2010 से 2016 तक यह साईड पर मजदूरी का काम करता था , इस तरह ठेकेदार द्वारा भी इस मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति के विषय में जानकारी दी गई।

अशोक (40 , दिवनगर तहसील पाखंदूर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ ) पुलिस के मुताबिक -यह शहर के गणेश नगर इलाके में पिछले कई दिनों से प्लास्टिक बोतल और कबाड़ चुनने का काम करता है जिसे गणेशनगर के लोगों ने इसकी पहचान की है।

स्कूल टीचर ने पुलिस को बताया बच्चा उस दिन ट्यूशन नहीं आया था ?

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक – गुरुवार 6 अक्टूबर के शाम बच्चे ने घर लौटने पर अपने पिता को बताया कि मुझे ट्यूशन जाते वक्त दो लोगों ने विजय के घर के सामने (सावराटोली ) यहां शाम 5 बजे रोका और कहा- हमारे साथ चल , नहीं आएगा तो तुझे मारेंगे ? और अगले दिन 2 लोग बच्चे को दिखाई दिए जिसके बाद यह अफवाह फैल गई ?

पुलिस ने अपनी जांच में चंद्रशेखर वार्ड भीमनगर इलाके में क्लासेज़ चलाने वाले ट्यूशन टीचर से पूछताछ की तो टीचर ने बताया – बच्चा उस दिन क्लास में नहीं आया था ? क्लास में समय पर नहीं पहुंचने पर ट्यूशन टीचर ने पिता को फोन किया था जिस पर बच्चे की मां ने बताया अभी घर से निकला है क्लास के लिए ? लेकिन वह ट्यूशन क्लास गया नहीं ।

बहरहाल बच्चा सकुशल है और बच्चा चोरी के दावे अफवाह , जिसमें कोई सत्यता नहीं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वह अफवाहों से सतर्क रहे।

रवि आर्य

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement