– वनमंत्री मुनगंटीवार बोरीवली से बाघ (नर व मादा) को जूनागढ़ भेजा जाएगा.
नागपुर – गुजरात के जूनागढ़ के सक्करबाग पार्क से नर और मादा शेरों (एशियाई शेरों) की एक जोड़ी जल्द ही संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान, बोरीवली, मुंबई में दिखाई देगी। बदले में राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बताया कि बोरीवली से बाघों (नर और मादा) को जूनागढ़ भेजा जाएगा.
गुजरात राज्य के वन मंत्री जगदीश विश्वकर्मा और महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने अहमदाबाद में चर्चा की। इस प्रस्ताव पर संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान बोरीवली के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुनील लिमये और जूनागढ़ सक्कर बाग पार्क के निदेशक अभिषेक कुमार के बीच चर्चा हुई। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक 4 अप्रैल 2022 को डॉ. क्लेमेंट बैन और संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान बोरीवली के निदेशक जी. मल्लिकार्जुन ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक, गुजरात के साथ चर्चा की और प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील लिमये के निर्देश पर कार्यवाही शुरू की।
सुधीर मुनगंटीवार और गुजरात के राज्य मंत्री विश्वकर्मा ने उक्त मामले पर विस्तृत चर्चा की। इस समय केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने के लिए ठोस प्रयास करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। अब केंद्र से मंजूरी मिलने में देरी है। वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि मंजूरी मिलते ही गुजरात के शेर को महाराष्ट्र और महाराष्ट्र के बाघ को गुजरात भेजा जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई सालों के बाद सबसे तेज गति से चलने वाले जानवर चीता को भारत लाए। उसके बाद अब गुजरात का शेर महाराष्ट्र आएगा और बोरीवली का बाघ गुजरात जाएगा। इस संबंध में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। वन मंत्री मुनगंतवार इस समय गुजरात के अध्ययन दौरे पर हैं। वहां उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ इस मामले पर चर्चा की।