Published On : Thu, Sep 22nd, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: जंगल में बाघ ने चीर डाला , शरीर बना दावत

Advertisement

क्षत-विक्षत लाश के पास मौके पर मिले बाघ के पंजों के निशान

गोंदिया। घने जंगलों से घिरे गोंदिया जिले में वन्यजीवों के हमले की खबरें आती रहती हैं। ताजा मामला जिले के अर्जुनी मोरगांव तहसील के इंदोरा जंगल वन परिक्षेत्र का है जहां जंगल में गए एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला करते हुए उसे चीर डाला तथा मृत व्यक्ति के शरीर को बाघ कुछ दूर घसीटते ले गया और आधे शरीर को दावत बना डाला ।
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है तथा इस वन परिक्षेत्र से सटे आस-पास के गांवों के लोग आदमखोर बाघ के भय से डरे हुए हैं।

Gold Rate
10 july 2025
Gold 24 KT 97,000 /-
Gold 22 KT 90,200 /-
Silver/Kg 1,07,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बाघ के हमले में जान गंवाने वाला 45 वर्षीय मृतक बिनय खगेन मंडल यह अर्जुनी मोरगांव तहसील के ग्राम अरूणनगर का निवासी है जो बुधवार 21 सितंबर के सुबह किसी काम के सिलसिले में गांव से सटे इंदोरा जंगल परिसर गया था इसी दौरान झाड़ियों के बीच से आकर घात लगाए एक बाघ ने अचानक धावा बोल दिया इस हमले में उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

काफी देर पश्चात भी बिनय मंडल यह जब घर नहीं पहुंचा तो ग्रामीण जंगल की ओर गए कुछ लोगों को एक व्यक्ति का शव लहूलूहान क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ दिखायी दिया , मृत व्यक्ति के शरीर का ऊपरी हिस्सा नोंचा हुआ था लिहाज़ा घटना की जानकारी तत्काल वनविभाग और पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंचे वनाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो पाया कि, मृतक के शरीर का आधा हिस्सा बाघ ने खा लिया था तथा मौके पर बाघ के पंजों के निशान भी स्पष्ट पाए गए।

प्रथम दृष्टया बाघ के हमले में बिनय मंडल की मौत होने की पुष्टि हुई है। बहरहाल स्पॉट पंचनामा पश्‍चात अधखाए शव का पोस्टमार्टम किया गया, इस घटना के बाद मृतक के घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बताया जाता है कि मृतक घर का अकेला कमाने वाला सदस्य था तथा उसकी आर्थिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं थी वह अपने पीछे बीवी और दो नाबालिग बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है।

चूंकि घटनास्थल भंडारा जिले की सीमा में होने से लाखांदूर वनपरिक्षेत्र को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement