सौंसर -नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं नि: शक्तजन कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान द्वारा जामसावंली हनुमान मंदिर परिसर में रहने वाले श्रद्धालुओ को नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया ।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख विजय धवले, संस्था कार्यकर्ता विजय वनकर ,अक्षय धूंडे ,श्रीराम बोबडे ,संध्या चौधरी ने उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने का आव्हान किया। पम्पलेट वितरित कर नशे के दुष्परिणाम बताएं । संस्था प्रमुख श्री धवले ने कहा कि हम सभी को नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है।
हम सबको अपने आसपास नशा मुक्ति के लिए कार्य करना चाहिए । भारत में 12 से 13 लाख लाख लोगों की मौत का काऱण तम्बाकू से होने वाली बीमारियां है । संस्था द्वारा समाज के सभी वर्गो में बढ़ती हुई मद्यपान तथा मादक पदार्थ/द्रव्यों के सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम व इनसे होने वाले दुष्परिणामों से युवाओं और समाज को अवगत कराया जा रहा और उन्हे नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं।